भारतीय हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है. 3-1 से पिछड़ने के बाद टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में मलेशिया को 4-3 से हरा दिया. चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में हुए इस मैच को जीत, भारत ने अपना रिकॉर्ड चौथा टाइटल जीत लिया.
हॉकी टीम का कमाल, बेहतरीन वापसी करते हुए बने एशिया के चैंपियन
फ़ाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया.
इससे पहले मलेशिया ने मैच में बेहतरीन शुरुआत की. लेकिन भारत के आकाशदीप ने तेजी से गेंद झटकते हुए शुरुआती अटैक कर दिया. इसले बाद मलेशिया के अज़रइ ने बाईं ओर से अटैक की कोशिश की, लेकिन वहां जरमनप्रीत मुस्तैद थे.
थोड़ी ही देर बाद विवेक कुमार ने भी मलेशिया का एक अटैक नाकाम किया. दाहिनी ओर से हुए इस अटैक को रोक विवेक ने काउंटर अटैक भी किया. भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. और जुगराज ने एक कमाल की ड्रैग फ्लिक के जरिए नौवें मिनट में स्कोर 1-0 कर दिया.
हालांकि, पिछड़ने के बाद मलेशिया ने जल्दी ही करारा जवाब दिया. उन्होंने 14वें मिनट में गोल मार, स्कोर 1-1 कर दिया. पहला क्वॉर्टर इसी स्कोर पर खत्म हुआ. दूसरे क्वॉर्टर में मलेशिया ने अपने पेनल्टी कॉर्नर्स का पूरा फायदा उठाया. रहीम ने गोल मार मलेशिया को 2-1 की लीड दिलाई. जबकि भारत के मंदीप का गोल करने का प्रयास व्यर्थ गया.
जल्दी ही मलेशिया ने एक और गोल मार स्कोर 3-1 कर दिया. पहला हाफ खत्म हुआ तो मलेशिया दो गोल्स से आगे थी. तीसरे क्वॉर्टर में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल मारकर स्कोर 2-3 किया. और फिर गुरजंत ने गोल कर टीम को बराबरी दिला दी. स्कोर 3-3 होने के बाद आकाशदीप ने विनिंग गोल मार, इंडियन फ़ैन्स को खुश कर दिया.
हरमन इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने कुल नौ गोल मारे. यह भारत का चौथा टाइटल है और अब टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. दूसरे नंबर पर मौजूद पाकिस्तान ने तीन बार ये टाइटल जीता है. इससे पहले भारत ने सेमीफ़ाइनल में जापान को 5-0 से मात दी थी. इस मैच में भारत की ओर से आकाशदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, सुमित और सेल्वम कार्ती ने गोल किए थे.
इस मैच में भारत ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बना लिया. पहले क्वॉर्टर में जापान ने थोड़ा संघर्ष करते हुए भारत को रोका, लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में टीम इंडिया ने हिसाब बराबर कर लिया. और फिर बचे हुए मैच में उन्होंने जापान को कोई मौका नहीं दिया. इससे पहले हुए ग्रुप स्टेज मैच में जापान ने भारत को खूब परेशान किया था. ग्रुप स्टेज में भारत ने पांच में से चार मैच जीते थे, लेकिन जापान के खिलाफ़ उन्हें जीत नहीं मिल पाई. यह मैच ड्रॉ रहा था. सेमी से पहले हुए क्वॉर्टरफ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था.
वीडियो: भारतीय हॉकी टीम से करो या मरो मुकाबले में कहां चूक हुई?