The Lallantop

नेपाल को हरा भारत सुपर फोर में पहुंचा, पाकिस्तान से इस दिन होगा मुकाबला

तारीख लॉक कर लीजिए.

post-main-image
एशिया कप 2023 के सुपर फोर में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान भिडेंगे. (फोटो- ट्विटर)

Asia Cup 2023. भारत ने अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सुपर फोर में भारत एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ेगा माने India-Pakistan match होकर रहेगा. 10 सितंबर को सुपर फोर के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान खेलेंगे. तो 10 तारीख लॉक कर लीजिए. और ये भी उम्मीद कीजिए की बारिश मैच में विनर न बने, जिस कारण वेन्यू वाला विवाद फिर खड़ा न हो.

दूसरे मैच में क्या हुआ?

पल्लेकेल स्टेडियम में हुए इस मैच में नेपाल की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए. आसिफ शेख ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 58 रन बनाए. जबकि सोमपाल कामी ने 48 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.

कई बार बारिश ने खलल डाला

231 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 2.1 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 17 रन ही बना सकी थी कि फिर बारिश के कारण खेल रोक दिया गया. काफी समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ. फिर डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट दिया गया.

जिसके बाद भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल भी 62 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे.

रोहित शर्मा को उनके अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच करार दिया गया. रोहित ने मैच के बाद कहा कि वो अपनी इस पारी से ज्यादा खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वो टीम को मैच जिताना चाहते थे. रोहित और ईशान पाकिस्तान के साथ हुए मैच में बेहतरीन फॉर्म में थे. बोलिंग भी बढ़िया हुई, लेकिन फील्डिंग खराब थी. रोहित ने कहा कि टीम अगले मैच से पहले अपनी फील्डिंग पर काम करना चाहेगी.

(ये भी प़ढ़ें: गौतम गंभीर का गंदा इशारा विराट कोहली के फैन्स को? वीडियो देखकर यकीन नहीं होगा)

वीडियो: गौतम गंभीर IndvsPak मैच के दौरान कॉमेंट्री में ऐसा क्या बोले कि फ़ैन्स को धोनी याद आ गए?