The Lallantop

भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाल के साथ मैच के बाद जो किया, वो कभी नहीं भूलेंगे!

कोहली से रहा नहीं गया, नेपाली गाने पर नाचे भी...

post-main-image
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी नेपाल के ड्रेसिंग रूम पहुंचे और खिलाड़ियों को सम्मानित किया. (फोटो- ट्विटर)

Asia Cup 2023. भारत ने अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत सुपर 4 के लिए क्वॉलीफाई कर गया है. नेपाल के साथ मैच जीतने के बाद भारतीय प्लेयर्स ने कुछ ऐसा किया जो नेपाल के क्रिकेटर्स कभी नहीं भूलेंगे. खासकर स्टार बैटर विराट कोहली का जेस्चर. कोहली नेपाल क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में गए. वहां नेपाली गाने पर नाचे भी.

दरअसल, नेपाल के साथ मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी नेपाल के ड्रेसिंग रूम पहुंचे. वहां नेपाली क्रिकेटर्स के साथ मौज-मस्ती की. इसी के बीच नेपाल के कुछ खिलाड़ियों को मेडल भी दिए गए. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने नेपाल के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया.

नेपाल के क्रिकेटर्स को ये सम्मान उनकी बढ़िया फाइट के लिए दिया गया. मैच की पहली इनिंग में नेपाल के बैटर्स ने बढ़िया शुरुआत की थी. आसिफ शेख ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 58 रन बनाए. जबकि सोमपाल कामी ने 48 रनों की पारी खेली थी.

भारत के स्टार बैटर विराट कोहली नेपाल के खिलाड़ियों के साथ बात करते और सेल्फी क्लिक कराते भी नज़र आए. यही नहीं कोहली ने कई खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ भी दिया. इसमें खास था सोमपाल कामी को दिया ऑटोग्राफ. कोहली ने कामी के जूतों पर ऑटोग्राफ दिया. आठ नंबर पर बैटिंग करने आए कामी ने 56 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली. पारी में कामी ने दो छक्के और एक चौका भी लगाया.

विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेने के बाद कामी काफी इमोशनल दिखे. कामी ने ट्वीट कर लिखा,

“विराट कोहली केवल सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं, वो एक इमोशन हैं.”

भारत सुपर 4 में पाकिस्तान से खेलेगा

नेपाल के साथ अपना दूसरा मैच जीतने के बाद भारत सुपर 4 के लिए क्वॉलीफाई कर गया. जिसके बाद क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी आई. सुपर फोर में भारत एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ेगा. माने India-Pakistan मैच फिर होगा. तारीख होगी 10 सितंबर. तो 10 तारीख लॉक कर लीजिए. और ये उम्मीद कीजिए की बारिश मैच में विनर ना बने.

(ये भी पढ़ें: Asia Cup: वर्ल्ड कप कैसे जीतेगी टीम इंडिया? नेपाल के खिलाफ 6 ओवर में ही दिख गई बड़ी कमजोरी)

वीडियो: गौतम गंभीर का गंदा इशारा दिखाने का ये कारण बता रहे हैं!