वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स टूर्नामेंट खत्म हुआ. फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम की. एज़बेस्टन में युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को हर मामले में पीछे छोड़ा. इस जीत के बाद इरफ़ान पठान ने टीम सेलिब्रेशन को लीड किया. और अब इसका वीडियो वायरल है.
पाकिस्तान को हरा बने चैंपियन, इरफ़ान के जश्न में गिर पड़े सुरेश रैना!
India Champions ने Pakistan Champions को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स जीत ली है. इस जीत के बाद इरफ़ान पठान की अगुवाई में भयंकर जश्न हुआ. और इसके दौरान सुरेश रैना लोट-पोट होकर गिर पड़े.

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. लेकिन 20 ओवर्स में वह 156 रन तक ही पहुंच पाए. कामरान अकमल और मक़सूद ने टीम को ठीक शुरुआत दी थी. लेकिन इनके विकेट्स लगातार गिरते रहे. टीम मोमेंटम नहीं बना पाई.
शोएब मलिक ने इनके लिए सबसे ज्यादा, 41 रन जोड़े. अंत में सोहैल तनवीर ने भी नौ गेंदों पर 19 रन बनाए. भारत के लिए अनुरीत सिंह ने तीन, जबकि विनय कुमार, पवन नेगी और इरफ़ान पठान ने एक-एक विकेट लिया.
जवाब में इंडिया चैंपियंस ने आसानी से जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. हालांकि, शुरुआत में ये थोड़े लड़खड़ाए थे. लेकिन अंबाती रायुडु और गुरकीरत सिंह मान ने पारी संभाल ली. रायुडु ने 30 गेदों पर 50 रन बनाए. जबकि मान ने 33 गेंदों पर 34 रन जोड़े.
यह भी पढ़ें: तीन ओवर 74 रन, युवी के बाद बरसे पठान भाई... ऑस्ट्रेलिया को याद रहेगी ये कुटाई!
बीच में पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की, लेकिन यूसुफ़ पठान ने 16 गेंदों पर 30 रन बना मामला सेट कर दिया. कप्तान युवराज सिंह और इरफ़ान नाबाद लौटे. भारत ने 19.1 ओवर्स में सिर्फ़ पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. पाकिस्तान के लिए आमेर यमीन ने दो विकेट निकाले
टीम ने इस जीत का सेलिब्रेशन कुछ अलग तरीके से किया. इरफ़ान इस सेलिब्रेशन को लीड करते दिखे. उन्होंने बारी-बारी से अपने साथियों का नाम लिया जिसके बाद टीम के बाक़ी सदस्यों ने जोर से चियर किया. और इसी दौरान चियर करने के चक्कर में सुरेश रैना जमीन पर लुढ़क गए.
इस जीत के साथ ही युवराज की टीम ने पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज़ की हार का बदला भी ले लिया. ग्रुप स्टेज़ में भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान ने कहा था कि उनकी टीम ने भारत से T20 World Cup 2024 की हार का बदला ले लिया है.
हालांकि फ़ाइनल की हार के बाद वह टीम इंडिया की तारीफ़ करते दिखे. भारतीय टीम को सच्चे लेजेंड्स बताते हुए यूनुस बोले,
'भारत को बधाई, उन्होंने सच्चे लेजेंड्स जैसा खेला. उन्होंने तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर किया. हमारा गेम प्लान डिफ़ेंड करने भर का टोटल बनाने का था, लेकिन फ़ाइनल्स में साझेदारियां जरूरी हैं. भारत ने लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरी साझेदारियां कीं. हम ये करने में नाकाम रहे थे.'
इससे पहले टीम इंडिया ने सेमीफ़ाइन में ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से मात दी थी. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने बीस ओवर्स में 254 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान और यूसुफ़ पठान ने पचासे जडे़. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 168 तक ही पहुंच पाई. एक और सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज़ को 20 रन से मात दी थी.
वीडियो: जिम्बाब्वे के खिलाफ 98 मीटर लंबा छक्का मारकर शुभमन गिल ने कौन सा 'बवाली' इशारा कर दिया?