The Lallantop

बांग्लादेश के खिलाफ़ कौन खेलेगा, कौन बाहर होगा, कोच ने बता दिया

बोलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि Ravi Ashwin, Suryakumar Yadav और Mohammed Shami जैसे टैलेंटेड प्लेयर्स को टीम से बाहर रखना बहुत मुश्किल काम है.

post-main-image
इंडियन टीम में होंगे बदलाव? (तस्वीर - एपी)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में लगातार तीन मैच जीतने के बाद भारत का अगला मुक़ाबला बांग्लादेश से होना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने टीम सेलेक्शन पर बड़ा ख़ुलासा किया है. म्हाम्ब्रे ने इसी बातचीत में ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर एक ख़ास बात भी कही है. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी के सेलेक्शन पर भी अपनी राय रखी है.

म्हाम्ब्रे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रवि अश्विन, सूर्यकुमार और मोहम्मद शमी जैसे टैलेंटेड प्लेयर्स को टीम से बाहर रखना बहुत मुश्किल काम है. वह बोले,

‘हमारे लिए ये ज़रूरी है कि हम इस शुरुआत को बरकरार रखें. फिलहाल, हम प्लेयर्स को रोटेट करने की बात नहीं कर रहे हैं. हम यही मोमेंटम अगले मैच में लेकर जाना चाहते हैं.’

पारस की बात से ये साफ़ हो जाता है, टीम इंडिया प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं करने वाली है. मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के साथ नई बॉल का ज़िम्मा संभाला है. ऐसे में मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ रहा है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव ने शानदार बोलिंग की है. रविन्द्र जडेजा ने भी बोलिंग और फील्डिंग, दोनों में अच्छा योगदान दिया है. ऐसे में अश्विन को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है. पारस ने इस सभी प्लेयर्स पर बात की. शमी से शुरू करते हैं. पारस बोले,

‘सच कहूं तो ये (उन्हें टीम से बाहर) देखना आसान नहीं है. लगातार बातचीत हो रही है, हमने उनसे भी बात की है. जब भी हम स्क्वॉड से प्लेयर्स चुनते हैं, हमारा मैसेज साफ़ रहता है. पिच के हिसाब से बेस्ट XI चुनना.’

पारस आगे बढ़े, और अश्विन पर भी अपनी राय दी.

'कभी-कभी आपको प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी. मोहम्मद शमी को मौके नहीं मिल रहे हैं. ऐश (रवि अश्विन) जैसे प्लेयर्स को मौका नहीं मिल रहा है. हमने उनसे साफ़-सीधे शब्दों में बातचीत की है. ये बहुत मुश्किल फैसला होता है. हम जानते हैं वो टीम में बहुत कुछ ऐड करते हैं. ये बहुत मुश्किल काम है, पर हमें एक फैसला लेना होता है. फील्ड पर सिर्फ 11 प्लेयर्स ही हो सकते हैं.

म्हाम्ब्रे ने आगे अश्विन की तारीफ की. कहा, वो एक परफेक्ट टीम प्लेयर हैं. पारस बोले,

टवो कमाल के प्लेयर हैं. वो टीम के लिए खेलते हैं. वो इतने सालों से हमारे साथ हैं, पर मैंने कभी-भी उन्हें गुस्सा या चिढ़ा हुआ नहीं देखा.'

पारस ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव एक मैच विनर हैं, पर उनके लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना बहुत मुश्किल है. पारस बोले,

'सूर्या एक चैंपियन प्लेयर हैं. वो मैचविनर हैं. उन्होंने ये करके दिखाया है. उनको कहीं भी बॉल डालना मुश्किल काम है. (उनके खिलाफ़) आप फाइन लेग एरिया देखिए, आपको वो कवर करना होता है. आपको थर्ड मैन कवर करना होता है... आप कवर्स को अंदर लेते आएंगे, तो वो आपको कवर्स के ऊपर से शॉट्स खेलेंगे. वो 360 डिग्री प्लेयर हैं.

ये उतना ही मुश्किल फैसला है, जितना शमी-अश्विन का है. वो क्वॉलिटी प्लेयर हैं, पर सवाल ये है कि उनको किसकी जगह दी जाए? हमारे पास उनके लिए अभी कोई स्लॉट नहीं है. पर हम उनकी क़ाबिलियत के बारे में जानते हैं. अगर कोई मौका आता है, तो उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा.'

भारत का बांग्लादेश से मुक़ाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है. बांग्लादेश ने अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप में भारत को हराया था. वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो अफ़ग़ानिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने हराया. 19 अक्टूबर वाला मैच पुणे में खेला जाना है.

वीडियो: इंडिया vs बांग्लादेश से कुछ चुभने वाले सवाल उभर आए हैं