गाबा टेस्ट में चार दिन का खेल खत्म हो चुका है. इंडियन क्रिकेट टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन से पीछे है. हालांकि, मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के टेलेंडर्स ने गज़ब का जज़्बा दिखाया. और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को परेशान कर दिया. जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज फ़ेल रहे, वहां आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने मौज कर दी.
आकाश दीप का ऐसा शॉट, रोहित-विराट-गंभीर और ऑस्ट्रेलिया का रिएक्शन वायरल!
भारत ने गाबा में फ़ॉलो ऑन बचा लिया है. टीम इंडिया के लिए आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह बैटिंग में हीरो रहे. इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को शर्मिंदा होने से बचा लिया.

और मौज भी कोई हल्की-फुल्की नहीं. ऐसी, कि पूरा ड्रेसिंग रूम कूद पड़ा. विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर तक भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाते दिखे. दरअसल, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 213 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे. लगा कि भारत को फ़ॉलो ऑन खेलना पड़ेगा. क्रीज़ पर भारत की आखिरी जोड़ी मौजूद थी.
यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट: अपनों ने ही उठाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर सवाल
फ़ॉलो ऑन बचाने के लिए अभी भी 33 रन चाहिए थे. भारतीय ओपनर्स दूसरी पारी की तैयारी शुरू कर चुके थे. लेकिन आकाश दीप और बुमराह के प्लान अलग थे. इन्होंने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को जमकर परेशान किया. मामला यहां तक पहुंच गया कि ऑस्ट्रेलिया ने पूरी ताकत लगा दी, अंत में मामला ये बना कि भारत को फ़ॉलो ऑन बचाने के लिए चार रन चाहिए थे. और फिर आकाश दीप ने घुमाया बल्ला. गेंद ने लिया बल्ले का बाहरी क़िनारा और गेंद गली के ऊपर से चार रन के लिए निकल गई.
और ये चौका जाते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का पूरा माहौल बदल गया. गौतम गंभीर और विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, सारे लोग सेलिब्रेट करने लगे. विराट ने रोहित को जोरदार हाई-फ़ाइव दिया. जबकि कोच गंभीर जोर-जोर से तालियां बजाते दिखे. फ़ॉलो ऑन बचाने के बाद अब भारतीय टीम की पूरी कोशिश मैच बचाने की होगी.
इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल को छोड़ पूरा टॉप ऑर्डर फ़ेल रहा. राहुल ने लड़ते-भिड़ते हुए 84 रन की पारी खेली. जबकि टॉप फ़ाइव के बाक़ी चार बल्लेबाज दोहरे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 10 रन की पारी खेली.
भारत ने 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. लगा कि ये लोग 150 भी नहीं पहुंच पाएंगे. लेकिन रविंद्र जडेजा ने जिम्मेदारी उठाते हुए राहुल के साथ मोर्चा संभाल लिया. इन दोनों ने टीम का टोटल 141 तक पहुंचाया. इसी टोटल पर राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए. नितीश कुमार रेड्डी ने 61 गेंदों तक संघर्ष किया. इनका विकेट 194 रन के टोटल पर गिरा. रेड्डी ने 16 रन बनाए. 201 के कुल योग पर सिराज और 213 पर रविंद्र जडेजा आउट हुए. जडेजा ने 77 रन का योगदान दिया.
और इन सबके आउट होने के बाद बुमराह और आकाश दीप ने लगभग 10 ओवर्स तक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को छकाया. खराब रौशनी के चलते दिन का खेल रोके जाने तक इन दोनों ने टीम का टोटल 252 रन तक पहुंचा दिया था. आकाश 27 और बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने चार और मिचल स्टार्क ने तीन विकेट निकाले. जबकि जॉश हेज़लवुड और नेथन लॉयन को एक-एक विकेट मिला. बुधवार, 18 दिसंबर को टेस्ट का आखिरी दिन होगा. भारतीय टीम अब दुआ करेगी कि बारिश फिर से खलल डाले और ये मैच किसी तरह से ड्रॉ हो जाए.
वीडियो: रोहित गंभीर में हुई 'लड़ाई' भारी, पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा