शुभमन गिल के 130 और ईशान किशन के 50 रन की मदद से भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ तीसरे वनडे में पहले खेलते हुए 289 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा शिखर धवन ने 40, वहीं कप्तान केएल राहुल ने 30 रन की पारी खेली. वैसे तो भारत की पारी की हाईलाइट शुभमन गिल की सेंचुरी ही रही. लेकिन इस दौरान हुई एक और घटना ने भी खूब चर्चा बटोरी.
एक गेंद पर दो बल्लेबाज़ों के लिए हुई अपील, कौन आउट हुआ ये DRS के बाद पता चला!
जिम्बाब्वे के खिलाफ़ तीसरे वनडे में भारत की बैटिंग के दौरान घटी ये घटना.
बात भारत की पारी के 43वें ओवर की है. पहली गेंद पर शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे. जबकि दूसरे छोर पर तुरंत ही अपनी दूसरी वनडे फिफ्टी पूरी करने वाले ईशान किशन खड़े थे. गेंद ब्रैड इवांस के हाथ में थी. वह पहले ही शिखर धवन और केएल राहुल के रूप में दो बड़े विकेट चटका चुके थे. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद शुभमन को विकेट्स की लाइन में फेंकी. शुभमन ने इवांस की लेंथ बॉल को फ्लिक करने की कोशिश की. लेकिन वो विकेट्स के सामने इसे मिस कर गए. गेंद सीधे जाकर उनके फ्रंट पैड पर लग गई.
ज़िम्बाब्वे की टीम ने तुरंत ही अपील शुरू कर दी. अंपायर ने आउट नहीं दिया. और इन सबके बीच ज़िम्बाब्वे के फील्डर टोनी मुनयोंगा ने अलग ही खेल कर दिया. उन्होंने देखा कि गेंद पैड से लगते ही ईशान किशन क्रीज़ से बाहर आ गए हैं. वो रन लेने के लिए दौड़े लेकिन शुभमन का ध्यान उस ओर नहीं था. शुभमन के मना करते ही वो वापस नॉन-स्ट्राइक एंड की तारीफ लौटने लगे. तभी टोनी ने गेंद सीधे स्टंप्स पर मार दी. ईशान किशन समझ गए कि वो रन-आउट हो गए हैं.
चूंकि ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने ईशान को रन-आउट करने से पहले ही शुभमन गिल के LBW की अपील कर दी थी. और अंपायर ने इसे नकारा, तो ज़िम्बाब्वे ने तुरंत DRS ले लिया. ईशान समझ गए थे कि वो आउट हो गए हैं, और वो खुद ही लौटने लगे. ऐसे में शुभमन ने अंपायर से पूछा कि थर्ड अंपायर किस चीज़ के लिए चेक कर रहे हैं. ICC के नियम के मुताबिक गेंद पहले शुभमन के पैड पर लगी, इसलिए उनके DRS की जांच पहले हुई. शुभमन ने ईशान को रोका. लेकिन जब रीव्यू में ये साफ हो गया कि गेंद शुभमन के बल्ले का किनारा लेकर गई है तो फिर ईशान किशन को रन-आउट होकर लौटना पड़ा.
उन्होंने आउट होने से पहले 61 गेंदों में छह चौकों के साथ 50 रन बनाए. जबकि उस वक्त शुभमन 97 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया और आखिर में 130 रन बनाए. जिसकी मदद से भारत ने बोर्ड पर एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
पंत और कार्तिक की तुलना में पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा?