श्रीलंका ने मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए. जवाब में रोहित नहीं थे. तो राहुल के साथ धवन पारी शुरू करने आए. टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत भी मिली. 142 रनों के जवाब में राहुल और धवन ने पहले विकेट के लिए 9 ओवरों में 71 रन जोड़ दिए. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि लोगों को धवन की पारी कुछ खास नहीं लगी. दरअसल नौवें ओवर तक मैच में भारतीय टीम को मजबूत करने वाली इस पारी में ज्यादा योगदान केएल राहुल का रहा. नौवें ओवर तक राहुल ने 31 गेंदों में 45 रन बनाए थे. जबकि धवन ने 23 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया.
शिखर धवन ने वापसी तो की लेकिन उस तरह के फॉर्म में नहीं दिखे, जैसा उन्हें देखा जाता है. धवन बेहद धीमी रफ्तार में खेल रहे थे.
धवन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में अपनी पारी में 29 गेंदों का सामना किया और 32 रन बनाए. वो डी सिल्वा की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट होकर वापस चले गए. इंदौर के छोटे मैदान पर भी उनकी पारी में महज़ दो चौके आए. उनकी इस धीमी पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस को गुस्सा आ गया और फिर धवन ट्रेंड कर गए.

Kl Rahul 5
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी. जिसमें राहुल ने शानदार पारी खेली. और क्रिकेट के जानकारों ने कहा था कि राहुल के इस प्रदर्शन से अब धवन के लिए मुश्किलें पैदा होंगी. कई जानकारों का ये भी मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ ये सीरीज़ धवन के लिए बहुत ज़रूरी है. अगर वो इस सीरीज़ में ज्यादा अच्छा नहीं कर पाते तो फिर उनके लिए टी20 विश्वकप की राह भी मुश्किल हो सकती है.
इस सीरीज़ के बाद अब भारतीय टीम टी20 सीरीज़ खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड रवाना होगी. जहां पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. अब उस टीम में चयन के लिए धवन के पास श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में मौका है.
शोएब अख्तर ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली से 'चार दिन के टेस्ट मैच' पर ज़रूरी बात कही है