The Lallantop

कुलदीप यादव ने प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने पर पहली बार ये बात बोल दी!

कुलदीप ने चहल पर भी कुछ कहा है.

post-main-image
कुलदीप यादव. फोटो: Twitter

भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज़ को 2-0 से जीत लिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने 215 रन बनाए. जिसे भारत ने केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो कुलदीप यादव भी रहे. जिन्होंने तीन विकेट लेकर श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ा दी.

कुलदीप यादव ने मैच के बाद कहा कि वो टीम में मौकों के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते. कुलदीप ने कहा,

'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. टीम कॉम्बिनेशन काफी मायने रखता है, पिछले एक साल से मुझे जो भी मौके मिले, मैंने अपनी स्ट्रेंथ पर बहुत भरोसा करने की कोशिश की है और मैं अब ज्यादा नहीं सोचता. जब भी मुझे मौक़ा मिलता है, मैं सिर्फ़ अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में ही सोचता हूं. फ़िलहाल, मैं अपनी गेंदबाज़ी का काफ़ी लुत्फ़ उठा रहा हूं. मैंने अपनी बल्लेबाज़ी पर भी काफ़ी काम किया है.'

कुलदीप को दूसरे वनडे में चोटिल चहल की जगह मौका मिला. कुलदीप ने कहा,  

'पिछले एक साल में मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम करने की कोशिश की है, मुझे जब भी समय मिलता है मैं NCA जाता हूं. इसलिए वहां के कोच को मेरा धन्यवाद. वहां जाने से मुझे रिदम में लौटने और आक्रामक होने में मदद मिलती है. युज़ी ने हमेशा मेरा समर्थन किया है, वो अच्छे से जानते हैं कि बल्लेबाज़ कैसे खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने पहले गेम खेले हैं, ऐसे में वो मुझे सुझाव देते रहते हैं.'

मैच में क्या हुआ? 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. लेकिन उनका ये फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया. जब भारत ने श्रीलंका को 215 रन पर समेट दिया. श्रीलंका के लिए नुवानिंदु फर्नांडो ने 50 और कुसल मेंडिस ने 34 रन की पारी खेली.

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर गेंदबाज़ी की और 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. सिराज के अलावा कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट निकाले. उन्होंने 10 ओवर का स्पेल पूरा किया और 51 रन दिए. उनकी शानदार गेंदबाज़ी से श्रीलंकाई मिडल ऑर्डर ढेर हो गया.

216 रन के जवाब में भारत की पारी भी लड़खड़ाई. लेकिन केएल राहुल ने आखिर तक नॉट-आउट रहते हुए भारत को मैच चार विकेट से जिता दिया. रोहित शर्मा (17 रन) और शुभमन गिल (21 रन) अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए. इसके बाद विराट (4 रन) का ये दिन नहीं था. श्रेयस भी 28 रन की पारी खेल लौट गए. हार्दिक (36 रन) और अक्षर (21 रन) को भी शुरुआत मिली लेकिन वो भी जीत से पहले ही आउट हो गए.

केएल राहुल आखिर तक जमे रहे और 64 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.  

ईशान किशन के ऊपर शुभमन गिल को खिलाने वाले फैसले का मोहम्मद कैफ ने समर्थन किया है!