The Lallantop

साउथ अफ्रीका को खूब कूटा, करियर की पहली फिफ्टी जड़ी, फिर माफी क्यों मांग रहे हैं रिंकू सिंह?

रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका क खिलाफ मैच के दौरान 39 गेंद पर 68 रन की धुआंधार पारी खेली. फिर भी उन्होंने किस बात को लेकर माफी मांगी है?

post-main-image
रिंकू सिंह ने मांगी माफी (PTI)

रिंकू सिंह (Rinku Singh). टीम इंडिया के स्टार बैटर और फैन्स फेवरेट. फैन्स रिंकू की धुआंधार बैटिंग का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. और ऐसा ही कुछ उन्हें देखने को मिला साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दूसरे T20I मैच में. जहां रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीकन बॉलर्स की खूब कुटाई की. रिंकू ने T20I करियर में पहली बार फिफ्टी लगाई. मैच के दौरान रिंकू सिंह ने ऐसा छ्क्का (Rinku Singh six) मारा, जिससे मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया. अब इसको लेकर उन्होंने माफी मांगी है.

रिंकू सिंह ने मैच के दौरान 39 गेंद पर 68 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे. रिंकू ने अपने दोनों छक्के पारी के आखिरी ओवर में साउथ अफ़्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम को जड़े. यह छक्के 19वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर आए. रिंकू के इन छक्कों में से दूसरा वाला सीधा जाकर मीडिया बॉक्स पर गिरा. और बॉक्स का शीशा तोड़ डाला. मैच के बाद टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव से बातचीत की. जिसका वीडियो BCCI ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में छक्के से शीशा टूटने वाले सवाल को लेकर सूर्या ने कहा,

‘मैंने जब शॉट मारा तो मुझे नहीं पता चला कि गेंद से शीशा टूट गया है. जब आपने आकर बताया तब इसके बारे में मुझे पता चला. इसके लिए मैं सॉरी बोलता हूं.’

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने बता दी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार की वजह, अगले मैच को लेकर ये क्या कह दिया?

रिंकू सिंह ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव ने उन्हें मैच के दौरान अपना नेचुरल गेम खेलने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा ,

‘जब मैं बैटिंग के लिए उतरा तब विकेट थोड़ा मुश्किल था. सेट होने के बाद मैंने अपने शॉट खेले. सूर्या भाई से जब मैंने इसके बारे में कहा तो उन्होंने कहा कि जैसा अभी तक खेलता रहा है वैसा ही खेलो. उन्होंने मुझे कहा कि मैं शांत रहकर अपना नेचुरल गेम खेलूं. मैंने ठीक वैसा ही किया जो कारगर रहा.'

रिंकू सिंह की बात करें तो इस मैच से पहले T20I में उनका बेस्ट स्कोर 29 गेंद पर 46 रन था. रिंकू ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुई T20I सीरीज़ में भी बढ़िया बैटिंग की थी. उन्होंने इस सीरीज़ की चार पारियों में 175 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे.

वीडियो: रोहित शर्मा विराट कोहली से सजी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में हराएगी