भारत ने दक्षिण अफ्रीका को T20I सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में हरा दिया. रविवार, 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 16 रन से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही इंडिया ने सीरीज़ में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली. टीम की इस जीत में उपकप्तान केएल राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
किसी ने सोचा नहीं होगा, मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ये बोल देंगे!
राहुल ने खेली थी धमाकेदार पारी.
राहुल ने कमाल का अर्धशतक जड़ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. केएल ने महज़ 28 गेंदों पर 57 रन की आतिशी पारी खेली. जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.57 का रहा. इस शानदार पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. हालांकि इस बात से राहुल खुद हैरान रह गए.
# Rahul ने Suryakumar को बताया हकदारराहुल ने मैच अपनी शानदार पारी को लेकर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का सही हकदार बताया. उन्होंने कहा,
‘मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने से मैं हैरान हूं. यह अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव को मिलना चाहिए था. उन्होंने खेल को पूरी तरह से बदल दिया. मिडल ऑर्डर में मैंने भी बैटिंग की और जानता हूं कि ये कितना मुश्किल होता है. दिनेश कार्तिक को हमेशा ही बहुत कम गेंद खेलने को मिलती है. लेकिन उन्होंने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया. वहीं विराट और सूर्या ने भी कमाल की पारी खेली.’
इसके साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि एक ओपनर के तौर पर आपको पता होना चाहिए कि मैच में किस तरह की शुरुआत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा,
‘एक सलामी बल्लेबाज के रूप में यह समझना महत्वपूर्ण है कि मैच में क्या जरूरी है. यह वह मानसिकता है जिसमें मैंने हमेशा खेला है. और इसे आगे भी जारी रखूंगा. दो मैच में इस तरह की पारी खेलने के बाद मैं संतुष्ट हूं. अलग-अलग कंडीशन में खुद को टेस्ट करना संतोषजनक है. पहली पारी में दो ओवर के बाद मेरे और रोहित के बीच बात हुई थी कि पिच पर ग्रिप है, और 180-185 का स्कोर अच्छा रहेगा. लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ा उसे देखकर हम लोग चौंक गए.’
इस मैच में केएल राहुल ने शुरुआत से ही आक्रामक बैटिंग की और फिफ्टी लगाकर अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया. राहुल ने सीरीज़ के पहले मैच में 56 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद उनकी स्लो बैटिंग को लकर काफी ज़्यादा आलोचना की गई थी.
जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जाएंगे ऑस्ट्रेलिया