The Lallantop

साल भर बाद लौटा और इंडिया को एकतरफ़ा जिता गया, फैन्स बोले- 'कुछ अलग ही फॉर्म...'

लगभग एक साल बाद वनडे खेलने वाले Avesh ने साउथ अफ्रीका के मिडल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. आवेश खान ने आठ ओवर में 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए.

post-main-image
आवेश खान की शानदार बॉलिंग (AP)

भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) को पहले वनडे मैच में आठ विकेट से रौंद दिया. जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडियन पेसर्स ने बेहतरीन बॉलिंग की. जिसकी बदौलत इंडियन टीम ने आसान जीत हासिल की. मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और आवेश खान  (Avesh Khan) की जोड़ी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया. अर्शदीप ने पांच जबकि आवेश ने चार विकेट हासिल कर मैच को एकतरफा बना दिया.

अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं लगभग एक साल बाद वनडे खेलने वाले आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के मिडल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.  आवेश खान ने आठ ओवर में 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए. इसमें तीन मेडेन ओवर भी शामिल रहे. जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैन्स ने आवेश की खूब तारीफ की.

ये भी पढ़ें: अर्शदीप ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के उड़ाए होश, पठान जैसा रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया!

एक यूजर ने लिखा,

‘राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद आवेश खान कुछ अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं.’

एक और यूजर ने लिखा,

'अर्शदीप और आवेश एकदम वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह लग रहे थे.'

एक और यूजर ने लिखा,

'आवेश खान आज आग उगल रहे थे. जल्द ही पिंक जर्सी (RR) में उनका शानदार परफॉर्मेंस देखने मिलेगा.'

वहीं एक यूजर ने मजेदार मीम शेयर किया, जिसमें अर्शदीप और आवेश की फोटो लगी हुई है और लिखा है,

‘एक तेरा और एक मेरा.’

वहीं एक यूजर ने मजेदार मीम शेयर किया, जिसमें लिखा है,

'इस बॉलिंग अटैक को देखकर साउथ अफ्रीका 400 से ज्यादा रन बनाने का सोच रही थी. लेकिन आवेश और अर्शदीप…'

# मैच में क्या हुआ?

इससे पहले, साउथ अफ्रीकी कैप्टन ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जो कि इंडियन पेसर्स ने शुरुआत में ही गलत साबित कर दिया. खासकर अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही लगातार गेंदों पर दो विकेट निकाल लिए. और साउथ अफ्रीका का स्कोर हो गया तीन रन पर दो विकेट. यहां से टोनी जॉर्जी और कप्तान मार्करम ने पारी संभालने की कोशिश की. दोनों ने 39 रन की पार्टनरशिप की.

लेकिन अर्शदीप ने जॉर्जी को आउट कर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया. कुछ ही देर बाद अर्शदीप ने क्लासेन को भी आउट कर दिया. जबकि आवेश खान ने कप्तान मार्करम को पविलियन भेज दिया. 52 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी आउट हुए. और टीम का स्कोर हो गया छह विकेट पर 52 रन. यहां से फेलुक्वायो ने कुछ बड़े हिट्स लगाए. बावजूद इसके साउथ अफ्रीका 116 रन पर ही सिमट गई. फेलुक्वायो ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए.

जवाब में खेलने उतरी इंडियन टीम की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही. 23 रन के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड के तौर पर इंडियन टीम का पहला विकेट गिरा. लेकिन ओपनिंग करने आए डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने यहां से श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 88 रन की शानदार पार्टनरशिप की. अय्यर 45 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सुदर्शन ने 43 गेंद पर 55 रन की पारी खेल टीम को 16.4 ओवर्स में ही जीत दिला दी. दूसरा वनडे मैच मंगलवार, 19 दिसंबर को होगा.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव का दिल क्यों टूटा, सोशल मीडिया पर क्या लिखा?