सूर्यकुमार यादव (61 रन), केएल राहुल (57 रन) और विराट कोहली (49 रन) की बेहतरीन पारी के जवाब में डेविड मिलर का शतक भी मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाया. गुवाहाटी में खेले गए तीन मैच की T20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले को 16 रन से जीत भारत ने सीरीज़ को 2-0 से जीत लिया है.
मैच खत्म होने के बाद किसने मिलर से कहा, 'मुझे माफ़ कर दो'
मिलर और रोहित ने मैच के बाद क्या कहा?
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने बोर्ड पर 237 रन लगाए. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीकी स्टार डेविड मिलर ने इस शानदार पारी के बाद बताया कि मैच से लौटते वक्त क्विंटन डी कॉक ने उनसे माफ़ी मांगी और उनकी पारी की तारीफ की.
डेविड मिलर ने इस शानदार पारी के बाद कहा,
'क्विंटन शुरुआत में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और हमें मुक़ाबले में बनाए रखा. हम सिर्फ 16 रन से चूक गए. अंत में उन्होंने(क्विंटन डी कॉक) मुझसे कहा, 'आप बहुत अच्छा खेले लेकिन मैं माफी मांगता हूं.''
मिलर ने इस बातचीत में आगे कहा,
'क्रिकेट के लिहाज़ से विकेट बहुत अच्छा था. उन्होंने(टीम इंडिया) आते ही अटैक करना शुरू कर दिया. हमें भी अटैक करना था इसलिए हम और भी फ्री हो गए. लेकिन मैं फिर यही कहूंगा कि ये एक अच्छा विकेट था. मैदान पर बहुत ज्यादा ड्यू भी था.'
मिलर की शानदार पारी के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम मुकाबले में चूक गई. लेकिन भारत की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा खासे खुश हैं. रोहित ने इस जीत के बाद अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि टीम का हर खिलाड़ी अपना रोल बखूबी निभा रहा है.
उन्होंने कहा,
'यह कुछ वैसा ही है जो हम जारी रखना चाहते हैं. पिछले आठ से दस महीनों में मैंने यह महसूस किया कि टीम का हर सदस्य अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश कर रहा है. हमारी टीम में खिलाड़ी खुलकर अपनी बात रखते हैं कि उन्हें कैसी स्ट्रैटेजी के साथ बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी करनी है. हमारी टीम में उन्हें इसकी पूरी आज़ादी है.'
कप्तान रोहित ने जसप्रीत बुमराह पर भी मैच के बाद बात की. उन्होंने कहा,
'जसप्रीत बुमराह की चोट हमारे लिए निश्चित ही चिंता बढ़ाने वाली है. डेथ ओवर्स में भी हमें ध्यान देने की ज़रूरत है, यह एक ऐसी चीज़ है जहां ज़ाहिर तौर पर हमें चैलेंज मिलने वाला है.'
रोहित ने इस बातचीत में मज़ाकिया अंदाज़ में ही सही. लेकिन कहा,
'सूर्या की फ़ॉर्म को बरक़रार रखने के लिए मैं उन्हें अब सीधे 23 अक्टूबर को मुक़ाबला खिलाने के बारे में सोच रहा हूं.'
सूर्या 23 को उतरें या उससे पहले. टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारतीय टीम एक विश्वास के साथ अपने विश्वकप कैम्पेन की शुरुआत करेगी.
IND vs PAK बाइलेट्रल सीरीज़ का इंतज़ार खत्म?