The Lallantop

साउथ अफ्रीका को हराने के बाद अर्शदीप ने बताया कैसे कर पाए इतनी शानदार वापसी

अर्शदीप सिंह ने पहले ही तैयार कर ली थी स्पीच.

post-main-image
अर्शदीप सिंह. फोटो: AP

साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ पहला T20 जीतने का श्रेय किसी खिलाड़ी को दिया जाए तो वो अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर होंगे. टीम इंडिया के इन दोनों पेसर्स ने मैच की पहली 15 गेंदों में ही मैच की दिशा तय कर दी. तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीन मैच की सीरीज़ के पहले T20I को भारत ने आठ विकेट से जीत लिया.

इस जीत के बाद अर्शदीप सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने मैदान पर वापसी की. और शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने पहले ही मन में स्पीच तैयार कर ली थी. अपने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए अर्शदीप सिंह ने मैच के बाद कहा,

'मैंने मन में पहले से सोचा हुआ था कि प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद मैं क्या स्पीच दूंगा. जब पहले ओवर में दीपक भाई ने अच्छी गेंदबाज़ी की तब मुझे पता था कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी है. हालांकि मुझे डेविड मिलर का विकेट लेकर बहुत मज़ा आया. क्योंकि उन्हें आउट स्विंग की उम्मीद थी और मेरी इन स्विंग गेंद सही ठिकाने पर जाकर गिरी.'

उन्होंने आगे ये भी बताया कि एशिया कप के बाद उन्होंने किस तरह से मैदान पर वापसी की. अर्शदीप ने कहा,

'मैच के 19वें ओवर में मेरी सोच यह थी कि मैं पहले विकेट के लिए जाउंगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं रन रोकने की कोशिश करूंगा. वापसी के लिए मैं एनसीए में काफ़ी अच्छी ट्रेनिंग करके आया हूं और तरोताज़ा महसूस कर रहा हूं. मैं आगे भी इसे जारी रखना चाहूंगा.'

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका को पटरी से उतार दिया. उनके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए. एक विकेट अक्षर पटेल ने चटकाया.

107 रन को चेज़ करते हुए भारत ने 16.4 ओवर में मैच जीत लिया. बल्लेबाज़ी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप रहे. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई.  

IND vs PAK बाइलेट्रल टेस्ट सीरीज़ का इंतज़ार खत्म होने वाला है!