इंडिया के हाथों हारकर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सफर लगभग ख़त्म होने की कगार पर ही है. "हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था" को चरितार्थ करते हुए एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को उनके ही पूर्व क्रिकेटर्स के हाथों कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. वसीम अकरम, शोएब अख़्तर, मोहम्मद हफीज़, समेत कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पूरी टीम को आड़े हाथों लिया है.
'AI से पाक टीम का सेलेक्शन...' शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम तक, हार से बौखलाए पूर्व क्रिकेटर्स ने धो डाला
Ind Vs Pak Champions Trophy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Wasim Akram ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कोई बड़ा फैसला करने का. बोल्ड फैसला करने का. Shoaib Akhtar ने नाराज़गी तो जताई पर साथ में ये भी कहा कि वो बिलकुल भी निराश नहीं है. लेकिन बाद में उनका दर्द झलक ही गया. जबकि Mohammad Hafeez ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तानी टीम का सिलेक्शन AI से हुआ है.

वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम पर तंज़ कसते हुए कहा,
एक शख़्स नजूमी (ज्योतिष) के पास जाता है. अपना हाथ दिखाता और पूछता है कि मेरा फ्यूचर क्या होगा? तो वो कहता है कि तू ग़रीब हो जाएगा. फिर तू और ग़रीब हो जाएगा. फिर बहुत ग़रीब हो जाएगा. शख़्स पूछता है फिर? नजूमी कहता है फिर तू यूज़ टू हो जाएगा. वही हमारा (पाकिस्तानी टीम) हाल है. हम हार से यूज़ टू हो गए हैं.
वसीम अकरम ने आगे कहा, “हम पिछले कुछ समय से वॉइट बॉल क्रिकेट में हारे जा रहे हैं. अब वक्त आ गया है कि कोई बड़ा फैसला करने का. बोल्ड फैसला करने का. बोल्ड फैसला क्या है? अब हमें यंग खिलाड़ियों को, निडर खिलाड़ियों को वॉइट बॉल क्रिकेट में लेकर आना होगा. चाहे आपको टीम में पांच से 6 खिलाड़ियों को बदलना पड़े. आपको ये फैसला करना ही होगा. आप अगले 6 महीने मैच हारे लेकिन फिर भी आप उन लड़कों को सपोर्ट करें. 2026 के वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम आप अभी से तैयार करें.”
“रावलपिंडी एक्सप्रेस” शोएब अख़्तर ने नाराज़गी तो जताई, मगर साथ में ये भी कहा कि वो बिलकुल भी निराश नहीं है. लेकिन बाद में उनका दर्द भी झलक ही गया. उन्होंने X पर शेयर किए एक वीडियो में कहा,
मैं बिलकुल भी Disappointed (निराश) नहीं हूं. क्योंकि मुझे पता था कि क्या होना है. दुनिया 6 बॉलरों के साथ खेल रही है और हम 5 बॉलर तक के साथ नहीं उतरते. आप ऑलराउंडर लेकर चले जाते हो. ये बुद्धिमानी भरा मैनेजमैंट नहीं है. मैं बहुत ज़्यादा निराश हूं. इसमें अब बच्चों (खिलाड़ियों) को हम क्या कहेंगे? उन्हें कुछ पता नहीं है. जैसा मैनेजमैंट होगा वैसे खिलाड़ी होंगे. उनके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल की तरह स्किल सेट नहीं हैं. यह बहुत निराशाजनक है.
टीम के बाहर होने के कगार पर पहुंचने के बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने टीम के सिलेक्शन को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि टीम का सिलेक्शन AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से हुआ है.
मैच से पहले एक टीवी शो में बोलते हुए हफीज ने कहा,
यह सिलेक्शन AI की मदद से किया गया है. उनके पास आंकड़े हैं, वे जानते हैं कि टीम कैसे बनाई जाती है. हम सब कुछ जानते हैं. वो AI की मदद से प्लेयर सिलेक्ट करते हैं. सबसे पहले AI पर जाकर अपना नाम सर्च करें. चुनी गई टीम मेरी समझ से परे है. मेरा दिमाग उस लेवल तक नहीं पहुंच सकता जहां टीम सिलेक्शन होता है.
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन मोहम्मद यूसुफ ने कहा,
दिल "खून के आंसू" रो रहा है. दुनिया में जहां भी पाकिस्तानी होंगे वो अफसोस कर रहे होंगे. हमने और हमसे पहले वालों ने भी बहुत मेहनत करके टीम को एक मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन पिछले 5-6 बरसों जो हो रहा है. ये कमाल टीम बन गई है. सिस्टम बिलकुल एक्सपोज़ हो गया है.
उन्होंने आगे कहा कि जब तक ईमानदारी से काम नहीं करेंगे तो हमारी क्रिकेट बेहतर नहीं हो सकती. इतने कप्तान बदलते रहेंगे तो टीम कभी नहीं बन सकती. प्लेयर्स के साथ बैठकर बात करने की ज़रूरत है. लेकिन सिस्टम ही नहीं सही है तो बात कौन करेगा? पूरा मैच ही वन साइडेड हुआ है. हमने 40-40 बॉल डॉट खेली है. ये क्रिमिनल ऑफेंस है.
वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जमकर ट्रोल किया गया.




मैच के बाद सबसे IIT बाबा के भविष्यवाणी की चर्चा हुई. उन्होंने इस मैच में इंडिया की हार की भविष्यवाणी की थी. लेकिन इंडिया जीत गई. सोशल मीडिया पर अब लोग IIT बाबा को उनकी भविष्यवाणी के लिए ट्रोल करने लगे.
वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफ़ी: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में अचानक बजने लगा भारत का राष्ट्रगान, लोग क्या बोले?