एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान (IND vs pak) को हरा दिया, इसमें क्या हैरत की बात है. लेकिन जिस तरह हराया, उसे पीछे मुड़कर देखें तो यक़ीन नहीं होता कि ये वही टीम है जिसने नेपाली टीम को 230 रन बनाने का मौका दे दिया था. पाकिस्तान जैसी टीम को 228 रनों से हराना छोटी बात नहीं है.
पाकिस्तान मैच से पहले रातोरात ऐसी क्या 4 चीजें बदलीं, जो इतना बुरा हराया!
INDvsPak मैच से ठीक पहले ऐसे क्या बड़े बदलाव हुए कि टीम इंडिया अलग रंग में नजर आई?
टीम इंडिया अचानक बदली बदली सी लगने लगी है. बीच-बीच में भ्रम होता है कि आंखों पर धुंध का परदा तो नहीं है.
चंद रोज़ पहले (Pakistan) ने भी नेपाल पर 238 रनों से जीत दर्ज की थी. लेकिन बात जब नंबर दो रैंकिंग वाली पाकिस्तान और नंबर तीन रैंकिंग वाली टीम इंडिया के भिड़ंत की हो तो इतने बड़ी जीत के आसार कम होते हैं.पाकिस्तान
मुक़ाबला शुरू होने से पहले तक पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन्स और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी पाकिस्तान को फेवरेट मान रहे थे. क्योंकि 02 सितंबर को कैंडी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे. बारिश से धुले मैच में गेंदबाज़ों को भी जलवा दिखाने का मौक़ा नहीं मिला था.
लेकिन रातोरात प्रेमदासा के स्टेडियम में क्या जादू हुआ कि टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर ऐसा क्रिकेट खेला कि लोग टीम रोहित की तुलना 2011 की विश्वकप विजेता टीम से करने लगे.
ये भी पढ़ें: राहुल ने बीच मैदान ऐसा क्या किया, जो लोग बोले- "उन्होंने सिर्फ मैच हीं नहीं बल्कि..
इसे समझने की कोशिश करते हैं.
ओपनर्स का एटीट्यूड:
11 तारीख वाले मुकाबले से 9 दिन पहले यानी 2 सितंबर वाले मुकाबले में हमारे बैटर्स की कमज़ोरी जगज़ाहिर हो गई थी. पूरी टीम 266 रन बनाकर 49.5 ओवर में ऑल-आउट हो गई. हाल कुछ यूं था कि पहले 10 ओवर में टॉप-3 और 15 ओवर के अंदर चार बल्लेबाज़ वापस पवेलियन लौट गए. विराट और रोहित को शाहीन ने पैर चलाने का भी मौका नहीं दिया. वहीं शुभमन और श्रेयस हारिस रऊफ के शिकार हो गए.
लेकिन इस बार अप्रोच अलग थी. इस बार भी भारत पहले बल्लेबाज़ी कर रहा था, इस बार भी रोहित-शुभमन मैदान पर थे, और इस बार भी पेस अटैक के अगुवा शाहीद अफ़रीदी के दामाद शाहीन शाह अफ़रीदी थे.
कोलंबो के मैदान पर जब रोहित और शुभमन उतरे तो उनका एटीट्यूड बिल्कुल अलग था. रोहित और शुभमन दोनों ने शुरुआत से ही शाहीन को अटैक किया और टिकने नहीं दिया. शुभमन गिल ने शाहीन के पहले तीन ओवर में ही 31 रन कूटे और शाहीन को अटैक से बाहर कर दिया. इसी एटीट्यूड के साथ रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़ दिए. इसके बाद पाकिस्तान की हर चाल नाकाम हो गई.
इस बार रोहित और शुभमन के खेल में फेल होने का डर नहीं दिखा जो बीते दिनों बड़ा आम हो चुका था.
पाकिस्तानी पार्ट-टाइमर्स को अटैक:
अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया ने पुराने अटैक को बदस्तूर जारी रखा. शाहीन वाली रणनीति नहीं चली तो बाबर अपने पार्ट टाइमर्स के पास गए. लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने इन्हें भी नहीं बख़्शा. जिस तरह से 2 सितंबर को खेले गए मुकाबले में ईशान और हार्दिक ने इफ़्तिखार, शादाब और सलमान आगा की क्लास लगाई थी. बिल्कुल उसी अंदाज़ में विराट और राहुल ने इस मैच में भी अटैकिंग अप्रोच को जारी रखा. इस मुकाबले में इफ़्तिखार अहमद ने 5.4 ओवर में 52 रन खाए. जबकि फहीम अशरफ ने 10 ओवर में 74 रन लुटा दिए. शादाब खान खुद 10 ओवर में 71 रन देकर गए. इन गेंदबाज़ों पर अटैक करने का फायदा हमें मिला और पूरे 50 ओवर में कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ हमारे बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बना सका. जिसके चलते टीम ने बोर्ड पर 356 रन लगा दिए.
बुमराह की वापसी:
लगभग सवा साल बाद जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है. 2 सितंबर वाले मुकाबले में तो उन्हें गेंदबाज़ी मौका नहीं मिला. लेकिन इस मैच में उन्होंने जुलाई 2022 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ी की. पिच पर मौजूद मूवमेंट का पूरा फायदा उठाते हुए बुमराह ने शानदार वापसी की और पांच ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ, 18 रन दिए और एक ड्रीम बॉल पर इमाम उल हक को चलता कर दिया. शुरुआती ओवर्स में बुमराह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को बांधे रखा, जिसका फायदा बाकी गेंदबाज़ों को मिला. बुमराह ने उस दौर के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की याद दिला दी जिन्हें हम नब्बे के दशक में देखते थे और उनसे रश्क़ करते थे.
कुलदीप का वेरिएशन, रोहित की कप्तानी:
इस बदलाव का आखिरी पॉइंट साझा है. ऐसा लगता है कि कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाज़ी को अपग्रेड किया है. अब वो फ्लाइटेड गेंदों के साथ बीच-बीच में तेज़ गेंदों का इस्तेमाल करने लगे हैं जिसने उनकी घातक क्षमता बढ़ी हुई दिखती है.
उनकी इस गेंदबाज़ी पर रोहित शर्मा की अटैकिंग फील्ड ने पाकिस्तान को बुरा फंसा दिया. जब पारी के 18वें ओवर में कप्तान ने कुलदीप को पहला ओवर सौंपा. तो उन्होंने तुरंत सलमान के लिए स्लिप और लेग स्लिप लगाया. रोहित ने कुलदीप को स्पेल के दौरान 2-3 क्लोज़ फील़्डर्स के साथ अटैकिंग फील्ड दी. बिल्कुल टेस्ट जैसी. जिस पर टीम को लगातार विकेट भी मिले.
जबकि नेपाल के खिलाफ़ मुकाबले में यही कमी थी कि कुलदीप तब मुकाबले में किफायती रहते हुए भी एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे. इस बार रोहित शर्मा ने बेहतर रणनीति दिखाई और उसका फायदा भी मिला.
कुलदीप यादव जिस तरह गेंदबाज़ी कर रहे हैं, कई जानकार शर्त लगाने को तैयार हैं कि सब कुछ ठीक रहा तो वो इस टूर्नामेंट में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
एशिया कप का पहला बड़ा पड़ाव पार हो गया है. अब बारी श्रीलंका की है.
वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान एशिया कप मैच में टीम इंडिया जीती, विराट कोहली ने क्यों कहा, थक गया?