The Lallantop

प्लेइंग XI से बाहर हुए तो मैदान पर फैन्स बोले- 'संजू-संजू', सोशल मीडिया पर फैन्स ने शेयर कर दिए आंकड़े!

संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर.

post-main-image
संजू सैमसन, भारत-न्यूज़ीलैंड T20. फोटो: File Photo/Twitter

T20 विश्वकप 2022 में हार के बाद भारतीय टीम आगे बढ़ने के लिए तैयार है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन मैच की T20 सीरीज़ जारी है. लेकिन दूसरे T20 में टॉस के साथ ही सोशल मीडिया पर एक खिलाड़ी को लेकर जमकर ट्वीट्स किए जा रहे हैं. नाम है संजू सैमसन. वजह, टीम से बाहर रखना.

दरअसल भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के वक्त जैसे ही भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. उसमें संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं था. संजू के फैन्स को ये बात बुरी लग गई और उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी. फैन्स ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है. संजू के साथ हमेशा ऐसा ही होता है. किसी ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप की हार के बाद भी कुछ भी नया नहीं सीखा है.

आइये बताते हैं, सोशल मीडिया पर ट्विटर यूज़र्स ने संजू पर क्या कहा है.

जोए क्रिकेट नाम के एक यूज़र ने ट्वीट में स्टैट्स के साथ लिखा,

'2021 से IPL की पहली 20 गेंदों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़. नंबर 1, संजू सैमसन, 40 की औसत, 140 के स्ट्राइक रेट से 643 रन. राहुल त्रिपाठी, 40 की एवरेज, 147 की स्ट्राइक रेट से 597 रन. पृथ्वी शॉ, 42 की एवरेज, 161 की स्ट्राइक रेट से 587 रन. लेकिन इनमें से एक को भी विश्वकप टीम में नहीं चुना गया. सही में, हमने पिछली विश्वकप की हार से कुछ नहीं सीखा.'

संजू सैमसन नाम के फैन पेज ने लिखा,

'2014 से संजू के लिए चीज़ें ऐसे ही काम कर रही हैं. भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अनुचित व्यवहार किया जाने वाला क्रिकेटर.'

समीर प्रजापत नाम के यूज़र ने कहा,

'पंत मैच में 13 गेंदों में छह रन बनाकर गए. चिंता मत कीजिए वो 100 मुकाबले खेलकर फॉर्म में आ जाएंगे, संजू सैमसन के लिए बुरा लग रहा है. संजू इससे बेहतर डिज़र्व करते हैं.'

मदियन नाम के यूज़र ने लिखा,

'दो साल बाद ये लोग कहेंगे कि संजू 30 साल के हैं और वो भारतीय T20 टीम में फिट नहीं बैठते.'

संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग की भरमार है. न्यूज़ीलैंड के बे ओवल मैदान पर भी दूसरे T20 के दौरान फैन्स संजू के लिए चियर करते दिखे. संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट का वो नाम हैं. जिनके समर्थक और आलोचक बराबर हैं. संजू के पिछले दो साल के स्टैट्स देखेंगे तो पाएंगे अब वो अपरिपक्व संजू नहीं दिखते. उन्होंने IPL में राजस्थान टीम की कप्तानी कर उसे फाइनल तक पहुंचाया है. वहीं भारत के लिए संजीदा और ज़िम्मेदारी वाली पारियां खेली हैं.

संजू IPL 2022 में टॉप-10 रन बनाने वालों में रहे. उन्होंने 458 रन कूट विरोधियों को पस्त किया और कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया. इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 146.79 का रहा. इतना ही नहीं. संजू ने पिछले दो साल में भारत के लिए 10 वनडे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 73.50 की औसत से 294 रन बनाकर आलोचकों को जवाब दिया है. 10 पारियों में संजू पांच बार नॉट-आउट भी रहे. संजू जिस इंटेंट के साथ खेलते हैं, उससे एक उम्मीद बंधती है.

डेविड वॉर्नर की पत्नी उन्हें पॉकेट मनी क्यों देती है?