The Lallantop

विराट कोहली की जगह ऐसे प्लेयर को मिली, जिसने हाल ही में 'अंग्रेजों' को कूट दिया था!

कोहली की जगह मध्य प्रदेश के धुआंधार बैटर के टीम में शामिल होने की खबर सामने आ रही है. ये खिलाड़ी हैदराबाद में टीम के साथ जुड़ गए हैं.

post-main-image
विराट कोहली को रिप्लेस करेगा धाकड़ प्लेयर (PTI/X)

विराट कोहली (Virat Kohli). टीम इंडिया के स्टार बैटर इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पहले दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने निजी वजहों से अपना नाम वापस ले लिया. अब कोहली की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के टीम में शामिल होने की खबर सामने आ रही है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक पाटीदार हैदराबाद में टीम के साथ जुड़ गए हैं.

मध्यप्रदेश के बैटर पाटीदार हाल के समय में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिन वाले प्रैक्टिस मैच में 151 रन की धुआंधार पारी खेली थी. जबकि लायंस के खिलाफ दो दिन वाले प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 111 रन बनाए थे. पाटीदार ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. जहां उन्होंने एकमात्र मैच में 22 रन बनाए थे.

पाटीदार के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 55 मैच में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाया. जबकि 58 लिस्ट ए मैच में पाटीदार ने 36.09 की औसत से 1985 रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को तगड़ा झटका... इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में विराट कोहली नहीं खेलेंगे

पहले दो टेस्ट में नहीं होंगे कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. यह जानकारी बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने दी. क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. BCCI ने 22 जनवरी को प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लेने का आग्रह किया है. इस संबंध में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है. उन्होंने बताया कि देश के लिए खेलना उनके लिए हमेशा प्राथमिक रहा है, लेकिन कुछ निजी परिस्थितियां ऐसी हैं जहां उनका मौज़ूद होना बहुत ज़रूरी है.

BCCI ने साथ ही जानकारी दी कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट उनके इस फैसले का सम्मान करता है और उसे भरोसा है कि टीम के बाकी मेंबर्स विराट की अनुपस्थिति में टेस्ट सीरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही BCCI ने मीडिया और फैन्स से विराट कोहली की निजता का सम्मान करने और किसी तरह से अफवाह का हिस्सा ना बनने की गुजारिश की.बताते चलें कि भारत, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज की मेजबानी कर रहा है और पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:-

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम 
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान.

वीडियो: गाबा में ऑस्ट्रेलिया को तो कूट दिया, लेकिन ऋषभ को असली बात रोहित भैया ने बताई!