विराट कोहली (Virat Kohli). काफी समय के बाद विराट अच्छे टच में दिखे. इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) तीसरे वनडे मैच में. विराट ने मैच में कई बेहतरीन शॉट्स लगाए और अपनी फिफ्टी पूरी की. आउट होने से पहले विराट ने 52 रनों की पारी खेली. किसी वनडे मैच में कोई भी बल्लेबाज अगर इतने रन बनाते हैं तो इसे अच्छा माना जाता है. लेकिन विराट जैसे कद वाले महान प्लेयर्स के लिए नहीं.
दरअसल, 52 रन की पारी खेलने के बाद भी विराट कोहली अपने एवरेज का नुकसान करा बैठे. अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? तो दरअसल, मैच से पहले विराट का औसत 57.96 का था. लेकिन उनके आउट होते ही उनका एवरेज 57.93 का हो गया. क्योंकि फिफ्टी लगाने के बाद भी किंग कोहली अपनी औसत रन स्कोर को क्रॉस नहीं कर पाए. इसी वजह से उन्हें एवरेज में नुकसान उठाना पड़ा.
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी मारी, फिर भी अपना एवरेज कैसे खराब कर बैठे?
IND vs ENG: Virat Kohli ने तीसरे वनडे मैच में कई बेहतरीन शॉट्स लगाए और अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि 52 रन की पारी खेलने के बाद भी विराट कोहली अपने एवरेज का नुकसान करा बैठे.
.webp?width=360)
हालांकि, इस मैच में बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वो भी महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर को पछाड़ते हुए. दरअसल, कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडियन बैटर बन गए हैं. कोहली के नाम इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट 4000 से ज्यादा रन हो गए हैं. इससे पहले भारत की तरफ से ये रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम था. उन्होंने 3990 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: बाबर आजम के लिए अब रोहित नहीं, शुभमन गिल सबसे बड़ा खतरा हैं!
विराट इस मैच में एक बार फिर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए. राशिद ने वनडे मैचों में पांचवीं बार विराट कोहली को आउट किया. वो भी महज 10 पारियों में. इन 10 पारियों में विराट ने राशिद की 130 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उनके नाम कुल 112 रन रहे हैं. इस दौरान उनका औसत महज 22.40 का और स्ट्राइक रेट 86.15 का रहा है.
बात मैच की करें तो इंडियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 356 रन टांग दिए हैं. इंडियन टीम के लिए शुभमन गिल ने 102 बॉल्स पर 112 रन की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 78 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिला.
वीडियो: रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, सिर्फ 6 रन बनाकर आउट