विराट कोहली के फैंस (Virat Kohli Fans) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. वे इंग्लैंड (India Vs England) के कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) पर जमकर बरस रहे हैं. दरअसल ये ‘वॉर’ शुरू हुई इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 9 फरवरी, संडे को हुए दूसरे वनडे मैच के बाद. मैच में बटलर के एक थ्रो ने कोहली फैंस को नाराज़ कर दिया.
विराट पर किया गेंद से हमला, बटलर के चलते आउट हुए किंग कोहली?
इंग्लैंड के कैप्टन जॉस बटलर ने कटक वनडे के दौरान एक गेंद को तेज़ी से थ्रो किया था. और ये थ्रो जाकर सीधा कोहली को लग गया. बटलर ने थ्रो के तुरंत बाद माफी मांग ली. कोहली ने बटलर की माफी को स्वीकार भी कर लिया. लेकिन कोहली के फ़ैन्स इस बात से नाखुश हैं.

हुआ कुछ यूं कि आदिल रशीद कोहली को बॉल कर रहे थे. कोहली को आउट करने वाली बॉल से ठीक पहले उन्होंने ऑफ साइड से बाहर बॉल फेंकी. कोहली ने शॉट मारा. बॉल की पॉइंट की तरफ गई. यहां खड़े इंग्लैंड के कैप्टन बटलर ने फुर्ती दिखाते हुए बॉल को लपक लिया और तेज़ी से थ्रो किया. और वो बॉल आकर ‘किंग कोहली’ को लग गई. इसी पर कोहली फैंस बिफर गए.
लेकिन कोहली फैंस थ्रो के बाद हुए वाकये को भूल गए. बटलर ने थ्रो के तुरंत बाद हाथ उठाते हुए कोहली से माफी मांग ली. कोहली पहले तो हल्के नाराज़ दिखे लेकिन उन्होंने बटलर की माफी को स्वीकार भी कर लिया. लेकिन स्टेडियम में बैठे लोगों और सोशल मीडिया पर मौजूद कोहली फैंस ने इसे स्वीकार नहीं किया. ऐसा इसलिए, क्योंकि रशीद की अगली ही बॉल पर कोहली आउट हो गए.
वह आठ गेंदों पर पांच रन ही बना सके. इसने फैंस का गुस्सा और बढ़ा दिया. फैंस ने आरोप लगाया कि बटलर की इस हरकत ने कोहली के फोकस को हिला दिया जिसकी वजह से वह अगली बॉल पर आउट हो गए.
कोहली को आउट करने के साथ ही रशीद उन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को 10 या उससे ज़्यादा बार आउट किया है. इस रिकॉर्ड में टिम साउदी, जॉश हेजलवुड, मोईन अली और जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं.
चला रोहित का बल्लाऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो या रणजी ट्रॉफी, विराट कोहली का बल्ला बेशक खामोश है, लेकिन रोहित वापसी करते हुए दिखे हैं. Rohit aka Hitman ने इंग्लैंड के ख़िलाफ दूसरे वनडे में सेंचुरी लगाई. सिर्फ 90 बॉल में 119 रन बनाए. इसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल है. वह खुलकर खेलते हुए दिखाई दिए. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित की इस परफॉर्मेंस को कमबैक के तौर पर देखा जा रहा है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: अवध ओझा 'राजा व्यक्तित्व' पर ट्रोल, अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस की ज़ीरो सीट, सबका मज़ाक उड़ा