The Lallantop

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत पहुंची भी नहीं कि उसे लग गया बहुत बड़ा झटका!

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड (IND vs ENG) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के एक स्टार बैटर पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं.

post-main-image
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने भारत आ रही है. (फाइल फोटो:X)

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड (IND vs ENG) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. ब्रूक ने निजी कारणों से इस सीरीज़ (IND vs ENG Test Series) से हटने का फैसला किया है. ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर डेन लॉरेंस को टीम में जगह दी गई है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की जानकारी दी है. 

इंग्लैंड बोर्ड ने ब्रूक के नाम वापस लेने को लेकर कहा-

“हैरी ब्रूक निजी कारणों से तुरंत प्रभाव से इंग्लैंड लौट रहे हैं. ब्रूक फैमिली ने इस समय लोगों से प्राइवेसी की अपील की है. यही वजह भी है कि ECB, मीडिया और लोगों ने अपील करता है कि वो ब्रूक फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान करें. और उनकी निजी जिंदगी में दखल से बचें.”

ब्रूक का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में धुआंधार बैटिंग की है. ब्रूक ने अब तक कुल 12 टेस्ट मैच की 20 इनिंग्स में कुल 1181 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 62.15 का रहा है. जबकि सबसे कमाल की बात उनकी स्ट्राइक रेट है, जो 91.76 का है और टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से ये शानदार है.

ये भी पढ़ें: 'भाभी हौसला बनाए रखें... ' तलाक के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने सानिया मिर्जा के सपोर्ट में क्या-क्या कहा?

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम 
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान.

 टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: 

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन,  टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड. 

वीडियो: इंडियन क्रिकेटर्स के साथ बांग्लादेशी प्लेयर्स ने की खूब बदतमीजी, अंपायर्स बीच में आए और फिर...