The Lallantop

हां तो कौन बोल रहा था... सनी पाजी ने रांची में लगाई बेन स्टोक्स की क्लास!

DRS Umpire's Call पर विवाद होते ही रहते हैं. राजकोट टेस्ट के बाद बेन स्टोक्स चाहते थे कि इसे हटा दिया जाए. और अब रांची टेस्ट के पहले दिन सुनील गावस्कर ने इस बात के लिए उनकी क्लास लगाई है.

post-main-image
सुनील गावस्कर ने अंपायर्स कॉल पर बेन स्टोक्स को सही सुनाया है (एपी, गेटी फ़ाइल)

सुनील गावस्कर. एक वक्त के लेजेंडरी क्रिकेटर और अब चुटीले कॉमेंटेटर. सनी पाजी ने जिस तरह से बल्ले से बोलर्स की ख़बर ली थी, आजकल उसी तरह से कॉमेंट्री करते हुए भी कमाल करते हैं. रांची टेस्ट के पहले दिन कॉमेंट्री करते हुए भी सनी पाजी ने ऐसा ही किया. दरअसल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले टेस्ट के बाद एक कॉमेंट किया था.

उन्होंने कहा था कि DRS से अंपायर्स कॉल का विकल्प हटा देना चाहिए. और जब अंपायर्स कॉल के चलते रांची में बेन डकेट बचे, तो सनी पाजी ने तुरंत मौका का फायदा उठा, अंग्रेजों को ताना मार दिया. उन्होंने कहा कि अगर अंपायर्स कॉल हटा दी गई, तो टेस्ट मैच ढाई दिन में ही खत्म हो जाएंगे. बात रांची टेस्ट के नौवें ओवर की है. रविंद्र जडेजा ने डकेट के खिलाफ़ LBW की जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें आउट नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: आकाशदीप की कहानी, रांची टेस्ट के पहले घंटे में जिन्हें देख बुमराह को भूल गए लोग!

रीप्ले में पता चला कि गेंद बेन डकेट के ऑफ़ स्टंप की आउटसाइड लाइन को हिट कर रही थी. बॉल-ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद का कुछ हिस्सा स्टंप की लाइन पर था और गेंद बेल्स पर जाकर लग रही थी. थर्ड अंपायर ने इसे अंपायर्स कॉल बता दिया. और डकेट बच गए. ये देख कॉमेंट्री करते सनी जी बोले,

'इसे देखिए. यह अंपायर्स कॉल है. सभी लोग, जो कह रहे हैं कि अंपायर्स कॉल हटा देनी चाहिए, इस मौके पर गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी. मतलब डकेट का गुड बाय. अगर अंपायर्स कॉल हटा ली जाए और गेंद स्टंप्स को हिट कर रही हो, तो ये आउट होगा. यह टेस्ट क्रिकेट है. ज्यादातर मैच ढाई दिन में खत्म हो जाएंगे.'

दरअसल राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में ज़ैक क्रॉली को LBW दिया गया था. इस मौके पर अंपायर्स कॉल टीम इंडिया के पक्ष में थी. और इसी बात से स्टोक्स गुस्सा हो गए थे. असल में विज़ुअल्स से लगा था कि गेंद स्टंप्स मिस कर रही थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर की कॉल पर आगे बढ़ने का फैसला किया. और इसी से खफ़ा स्टोक्स ने मैच के बाद कहा,

'हां, बस ज़ैक की DRS की बात करें. वह हमें बता रहे थे कि जब गेंद स्टंप्स पर लग नहीं रही थी ते कैसे आउट दिया गया. रीप्ले में गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी. शायद नंबर्स से पता चल रहा था कि गेंद स्टंप्स को हिट करती. लेकिन तस्वीर बहुत ग़लत थी. इसलिए मैं नहीं समझ पाया कि वहां चल क्या रहा था.'

बात रांची टेस्ट की करें तो इंग्लैंड ने लंच तक 112 पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद जो रूट और बेन फ़ोक्स ने मिलकर टीम को संभाल लिया. दोनों ने पचास से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की.

वीडियो: IPL 2024 में क्यों नहीं खेलेंग मोहम्मद शमी?