The Lallantop

पहले पीछे की तरफ भागे, फिर आगे मारी छलांग...गिल के ये दोनों कैच देख आपको जोंटी रोड्स की याद आ जाएगी!

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में Shubman Gill ने दो शानदार कैच लपके हैं. गिल ने पहले Harry Brook और फिर Jos Buttler का बेहतरीन कैच लिया.

post-main-image
शुभमन गिल ने लिए दो कमाल के कैच (फोटो: सोशल मीडिया)

शुभमन गिल (Shubman Gill). कमाल के बैटर और उतने ही कमाल के फील्डर. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गिल ने अपनी फील्डिंग से गदर काट दिया है. जैसा एक जमाने में जोंटी रोड्स किया करते थे. इंडियन टीम के उपकप्तान ने इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो शानदार कैच (Shubman Gill Catches) लपके हैं. गिल ने पहले हैरी ब्रूक और फिर जोस बटलर के इतने बेहतरीन कैच लिए हैं, जिसे देखकर फैन्स के साथ-साथ पूरी इंग्लिश टीम हैरान रह गई.
 
9 फरवरी को कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में गिल ने पहला कैच लपका इंग्लिश इनिंग के 30वें ओवर में. हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर हैरी ब्रूक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन वो बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाए. गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में चली गई. ऐसे में मिड ऑफ पर मौजूद गिल ने पीछे की तरफ लंबी दौड़ लगाई और बेहतरीन डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. ये कैच देखकर हैरी ब्रूक को कुछ देर तक भरोसा ही नहीं हुआ. ब्रूक 52 बॉल्स पर 31 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

ये भी पढ़ें: पीछे की तरफ भागे, हवा में छलांग लगाई और फिर... यशस्वी का ये कैच कमाल का है!

फैन्स इस कैच को लेकर गिल को सोशल मीडिया पर शाबाशी दे ही रहे थे, तभी गिल ने पारी के 39वें ओवर में एक और कैच लेकर इंग्लिश टीम को हैरान कर दिया. ये ओवर हार्दिक पंड्या डाल रहे थे. पंड्या ने ओवर की चौथी बॉल स्लोअर वन डाली. मिडऑफ पर फील्डर को सर्कल में देख बटलर ने ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन वो गेंद को ज़रूरी ऊंचाई नहीं मिली. ऐसे में मिड ऑफ पर मौजूद शुभमन गिल ने आगे की तरफ डाइव लगाकर जबरदस्त कैच लपक लिया. गिल यहीं नहीं रुके. उन्होंने जडेजा की तरफ से डाले गए इनिंग के 45वें ओवर में क्रेग ओवरटन का भी कैच लिया. हालांकि ये कैच बाकी दोनों कैच की अपेक्षा में ज्यादा आसान था.

इससे पहले 6 फरवरी 2025 को नागपुर वनडे मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal catch) ने शानदार कैच लपका था. इस मुकाबले के जरिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी ने इंग्लैंड की इनिंग के दसवें ओवर में बेन डकेट का बेहतरीन कैच लपका था. डेब्यूटेंट हर्षित राणा के ओवर की  तीसरी बॉल को डकेट ने पुल करने की कोशिश की थी. लेकिन बल्ले का एज लगा और गेंद हवा में चली गई.तब मिडविकेट पर मौजूद यशस्वी पीछे की तरफ भागे. उन्होंने अपनी आंखें गेंद पर टिकाए रखीं, और डाइव मारते हुए शानदार कैच लपक लिया. ये यशस्वी के वनडे करियर का पहला कैच था. जबकि हर्षित राणा के करियर का पहला विकेट.

बताते चलें कि 9 फरवरी को कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को भी वनडे डेब्यू का मौका मिला है. जबकि यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.

वीडियो: शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में क्या परेशानी आ रही है? खुद उन्होंने ही बताया है