The Lallantop

थैंक यू... गिल ने मारी सेंचुरी तो बोल पड़े तेंडुलकर और केपी!

शुभमन गिल ने आखिरकार टेस्ट में सेंचुरी मार दी. और इस सेंचुरी से सबसे ज्यादा खुशी हुई केविन पीटरसन को. केपी के साथ सचिन तेंडुलकर भी इस खुशी में शामिल रहे. दोनों दिग्गजों ने X के जरिए शुभमन को बधाई दी और शुक्रिया कहा.

post-main-image
शुभमन गिल को शुक्रिया बोल रहे हैं केविन पीटरसन (एपी फ़ोटो)

‘थैंक यू, शुभमन गिल.’

X पर ये पोस्ट की है केविन पीटरसन ने. क्यों की? क्योंकि प्रिंस ने तक़रीबन ग्यारह महीने और सात टेस्ट मैच के बाद आखिरकार टेस्ट में सेंचुरी मार दी है. अब इस सेंचुरी और केविन पीटरसन का क्या संबंध है? बताते हैं. पीटरसन इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में कॉमेंट्री कर रहे हैं. और जब कॉमेंट्री से थोड़ी फ़ुर्सत मिलती है, तो X पर कुछ लिख आते हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने 2 फ़रवरी की शाम सात बजे X पर लिखा,

'पहले 10 टेस्ट्स में कालिस की ऐवरेज 22 की थी. बाद में वह क्रिकेट के महानतम प्लेयर्स में से एक बने. शुभमन गिल को थोड़ा टाइम दीजिए. वह सीरियस प्लेयर हैं.'

यह भी पढ़ें: बुमराह ने हृदय... Boom Boom की तारीफ़ में क्या बोल गए कुक और क्रॉली?

जाहिर है, इस पोस्ट के आने तक गिल आउट होकर जा चुके थे. लोगों का गुस्सा चरम पर था. केपी को खूब सुनाया गया. इसीलिए जब गिल ने सेंचुरी मारी, तो केपी ने उन्हें तुरंत ही धन्यवाद कहा. गिल के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी गिल की इस पारी से बहुत खुश दिखे. गिल की सेंचुरी पर उन्होंने X पर पोस्ट किया,

‘शुभमन गिल की ये पारी कौशल से भरी थी. सटीक वक्त पर आए शतक की बधाई.’

पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने X पर पोस्ट किया,

‘ये वही शुभमन गिल हैं जिन्हें हम जानते हैं. एक अच्छे प्लेयर को बहुत देर तक शांत नहीं रख सकते. बहुत अच्छे.’

इससे पहले, भारत की दूसरी पारी में गिल ही इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इंग्लैंड के बोलर्स को परेशान किया. बाक़ी भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर से नाकाम रहे. गिल ने इस पारी में एक एंड संभालते हुए 147 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली. उनके अलावा बस अक्षर पटेल ही कुछ देर कर क्रीज़ पर टिक पाए.

अक्षर ने 84 गेंदों पर 45 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 29 रन बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर खत्म हुई थी. ओपनर ज़ैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा, 76 रन बनाए थे. जबकि बेन स्टोक्स 47 रन पर बुमराह का शिकार बने. बुमराह ने इस पारी में बेहतरीन बोलिंग करते हुए छह विकेट निकाले.

जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की पारी खेली थी. यह उनकी पहली डबल सेंचुरी है. हालांकि, दूसरे एंड से उन्हें भी बहुत ज्यादा सहयोग नहीं मिला. यशस्वी की इस पारी ने खूब तारीफ़ बटोरी. हालांकि इसके बाद बुमराह की बोलिंग और अब दूसरी पारी में गिल की सेंचुरी को भी तक़रीबन उतनी ही तारीफ़ मिल रही है.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की धारदार बॉलिंग को लेकर एलिस्टर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा?