The Lallantop

रोहित ने विकेट के पीछे किया ऐसा कमाल, आलोचक मुंह छिपा लेंगे!

रोहित शर्मा. बीते कुछ दिनों में ये स्लिप में कई बेहतरीन कैच पकड़ चुके हैं. और इन्होंने ऐसा ही एक कैच पकड़ा वाइज़ाग टेस्ट के चौथे दिन. अश्विन की गेंद पर रोहित ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए पोप को वापस भेजा.

post-main-image
रोहित ने लिया एक और कमाल कैच (स्क्रीनग्रैब)

रोहित शर्मा. तमाम लोग अक्सर ही इन्हें फ़िटनेस के लिए ट्रोल करते हैं. लेकिन रोहित अपने कमाल के रिफ़्लेक्सेज़ से ऐसे लोगों को अक्सर ही दर्पण दिखाते रहते हैं. वाइज़ाग टेस्ट के चौथे दिन भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया. भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट. इंग्लैंड वाले चौथी पारी में 399 चेज़ कर रहे थे. पूरे इंग्लिश खेमे को यक़ीन था कि ये चेज़ कर भी ले जाएंगे, लेकिन इंडियन बोलर्स का प्लान अलग था.

पहली पारी में एक भी विकेट ना पाने वाले अश्विन ने दूसरी पारी की अलग शुरुआत की. उन्होंने मैच के तीसरे दिन बेन डकेट का विकेट निकाला. और फिर आया मैच का चौथा दिन. अश्विन ऑली पोप को राउंड द विकेट बोलिंग कर रहे थे. पोप ने ओवर की दूसरी गेंद पर कट खेलना चाहा. लेकिन ये गेंद ना तो बहुत शॉर्ट थी और ना ही इतना रूम था. गेंद को टर्न भी नहीं मिला, और ये थोड़ी सी ज्यादा उछल भी गई.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का कमाल, विकेट के पीछे से पलट दिया मैच!

गेंद ने डकेट के बल्ले का किनारा लिया. स्लिप की ओर निकली. जहां रोहित ने कमाल की फ़ुर्ती दिखाते हुए इसे एक हाथ से लपक लिया. गेंद रोहित के बाएं हाथ में अटकी. और ऑली पोप अश्विन के 498वें विकेट बन गए. रोहित का ये कैच एक और वजह से खास है. उन्होंने शुरुआत में अपनी बॉडी राइड साइड मूव की थी. लेकिन ऐन वक्त पर गेंद लेफ़्ट में आ गई. लेकिन रोहित ने इसे जाने नहीं दिया. बाद में स्पोर्ट्स 18 ने बताया कि रोहित ने ये कैच 0.45 सेकंड्स में पूरा किया था.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब रोहित ने स्लिप में ऐसा कमाल किया हो. सीरीज़ के पहले टेस्ट, हैदराबाद में भी रोहित ने ऐसा ही कुछ किया था. और उस बार भी शिकार बने थे ऑली पोप. बात टेस्ट की पहली पारी की है. पोप ने जडेजा की एक नीची रहती गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की. इस चक्कर में वह काफी नीचे झुक गए. गुड लेंथ पर पड़ी गेंद ने पोप के बल्ले का बाहरी किनारा लिया.

और काफी नीचे रहते हुए स्लिप की ओर बढ़ी. जहां खड़े रोहित ने एकदम सटीक अंदाज में इसे लपक लिया. कैच इतना सटीक था कि थर्ड अंपायर ने आउट कंफ़र्म करने के लिए इसे क़रीब से देखा. रीप्लेज़ में साफ हुआ कि रोहित ने एकदम क्लीन कैच पकड़ा है. और इसके बाद पोप को वापस जाना पड़ा. और अब दूसरे टेस्ट में भी रोहित ने स्लिप में एक कमाल कैच पकड़ लिया है. बात मैच की करें तो चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 194 रन बना लिए थे.

वीडियो: रोहित शर्मा ने कुल्दीप यादव की अपील पर अंगूठा दिखा दिया!