रोहित शर्मा (Rohit Sharma). कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे (Cuttack ODI) मैच में रोहित शर्मा ने धुआंधार शुरुआत की. मैदान पर आते ही उन्होंने इंग्लिश बॉलर्स (IND vs ENG) को दम भर कूटना शुरू कर दिया. रोहित जिस टच में नजर आ रहे थे, उसे देखे इंडियन फैन्स को काफी समय हो गया था. हालांकि तभी इंडियन इनिंग के छठे ओवर की समाप्ति के बाद फ्लड लाइट में दिक्कत (Flood Light failure) आ गई और खेल को रोकना पड़ा. जिसे देख फैन्स भड़क गए.
दरअसल, छठे ओवर के बाद फ्लड लाइट में दिक्कत आ गई. कुछ देर के खेल रोका गया और फिर मैच शुरू हुआ. 7वें ओवर में साकिब महमूद ने एक ही बॉल डाली तभी फ्लड लाइट में फिर से कुछ दिक्कत आ गई. इस बार ये परेशानी काफी देर तक रही. रोहित और गिल के साथ-साथ पूरी इंग्लिश टीम को मैदान के बाहर जाना पड़ा. तकरीबन 30 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा, जिसके बाद जाकर फिर में मैच शुरू हो पाया. फ्लड लाइट की खराबी को लेकर फैन्स भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तरह-तरह के रिएक्शंस दिए.
एक यूजर ने लिखा
रोहित धो रहे थे, तभी कटक के मैदान पर लाइट चली गई, भड़के फैन्स बोले- 'सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अगर...'
IND vs ENG: Cuttack ODI में Rohit Sharma गजब के टच में नजर आ रहे थे. लेकिन सातवें ओवर में Flood Light failure हुआ, जिस वजह से फैन्स भड़क गए.
.webp?width=360)
दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड और स्टेडियम की लाइट्स तक दुरुस्त नहीं रख सकता.
ये भी पढ़ें: पहले पीछे की तरफ भागे, फिर आगे मारी छलांग...गिल के ये दोनों कैच देख आपको जोंटी रोड्स की याद आ जाएगी!
एक और यूजर ने लिखा,
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अगर रूफ शेड और सही से जलने वाली लाइट्स जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे सकता, तो ये वाकई चिंता की बात है. फैंस इससे बेहतर के हकदार हैं!
एक और यूजर ने लिखा,
रोहित शर्मा सोच रहे होंगे कि आज बल्ला चल रहा है, तो किस्मत ने लाइट ही बंद कर दी!.
एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,
गेल को पछाड़ारोहित शर्मा अपनी बैटिंग से स्टेडियम रोशन कर रहे थे, लेकिन फ्लड लाइट्स ये कॉम्पिटिशन झेल नहीं पाई.
गेल से आगे निकले रोहित रोहित शर्मा ने इस धुआंधार पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. मैच में पहला सिक्स लगाते ही इंडियन कैप्टन वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. इस मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम इस फॉर्मेट में 331 छक्के थे. वे सबसे अधिक छक्कों के मामले में क्रिस गेल के साथ बराबरी पर थे. गस एटकिंसन की गेंद पर सिक्स इंडियन कैप्टन गेल से आगे निकल गए. वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. जिन्होंने वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए हैं.
बताते चलें कि कटक वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई. जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रनों की पारी खेली. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
वीडियो: क्या सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने वाले हैं रोहित शर्मा?