The Lallantop

शर्मनाक! ऐसी हार के बाद अपनी ही टीम को कायर क्यों बता गए रोहित शर्मा?

शर्मनाक. एक शब्द में बताना हो तो भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की बैटिंग के लिए शर्मनाक ही ठीक होगा. हैदराबाद टेस्ट की चौथी पारी, भारत को जीत के लिए कुल 231 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया 202 रन ही बना पाई.

post-main-image
रोहित की टीम बहादुर नहीं थी (एपी फ़ोटो)

शर्मनाक. एक शब्द में बताना हो तो भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की बैटिंग के लिए शर्मनाक ही ठीक होगा. हैदराबाद टेस्ट की चौथी पारी, भारत को जीत के लिए कुल 231 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया 202 रन ही बना पाई. रोहित शर्मा से लेकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गजों से कुछ नहीं हो पाया. ना तो ये लोग डिफेंसिव बैटिंग कर पाए और ना ही अटैकिंग.

भारत ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त ली थी. लेकिन ये किसी काम नहीं आई. ऑली पोप ने 196 रन की बेहतरीन पारी खेली. और टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पोप की खूब तारीफ़ की. वह बोले,

'ये बताना बड़ा मुश्किल है कि ग़लती किधर हुई. 190 रन की लीड लेने के बाद, हमें लगा था कि हम गेम में हैं. लेकिन ऑली पोप ने कमाल की बैटिंग की. किसी विदेशी प्लेयर द्वारा भारत में खेली गई बेस्ट इनिंग्स में से एक.'

यह भी पढ़ें: 101 पारियां, हजारों रन लेकिन रविंद्र जडेजा के साथ बेन स्टोक्स जैसा कोई ना कर पाया!

भारतीय टीम की इस हार ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया. अपने घर में भारत पहली बार पहली पारी में 100 से ज्यादा की लीड लेने के बाद कोई टेस्ट मैच हारा है. और रोहित के मुताबिक इस हार में ये लोग एक टीम के रूप में फ़ेल रहे. इन्होंने बहादुरी नहीं दिखाई. रोहित बोले,

‘हमने सही एरिया में बोलिंग की थी. बोलर्स ने प्लान को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया, लेकिन आपको पोप की तारीफ़ करनी होगी. ओवरऑल हम एक टीम के रूप में फ़ेल रहे. हमने अच्छी बैटिंग नहीं की. हम चाहते थे कि सिराज और बुमराह अपनी बैटिंग से मैच को पांचवें दिन तक ले जाएं. लोवर ऑर्डर ने अच्छी लड़ाई लड़ी. आपको बहादुर बने रहना होता है, मैं सोचता हूं कि हम ऐसा नहीं कर पाए.’

मैच की बात करें तो इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन पर सिमटा. जवाब में भारत की पहली पारी 436 रन पर खत्म हुई. भारत को पहली पारी में 190 रन की लीड मिली. और फिर ऑली पोप अकेले डट गए. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला. और ये महान बैटिंग लाइनअप 202 रन पर ही सिमट गई. इंग्लैंड ने सीरीज़ का पहला टेस्ट 28 रन से अपने नाम कर लिया.

वीडियो: शमार को करो सलाम! 'टूटी टांग' से ऑस्ट्रेलिया को गाबा में ऐसा पटका, इतिहास बदल गया!