टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में हरा (India Beat England) दिया है. इंडियन टीम ने नागपुर में खेले गए इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुकाबले में शानदार बैटिंग की. जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल के जरिए टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी.
इस मुकाबले में अक्षर पटेल को बैटिंग में प्रमोशन मिला. वो नंबर-5 पर बैटिंग करने आए. केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स से भी आगे. अक्षर ने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और 47 बॉल्स पर 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा. अक्षर को बैटिंग में प्रमोट किए जाने को लेकर कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा,
अक्षर को पूरी प्लानिंग के साथ मिला था बैटिंग में प्रमोशन, रोहित ने मैच के बाद खोला राज!
IND vs ENG: Axar Patel ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल के जरिए पहले वनडे में टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी. इस मुकाबले में अक्षर पटेल को बैटिंग में प्रमोशन मिला. जिसके पीछे का कारण कप्तान रोहित शर्मा ने बताया.
.webp?width=360)
देखिए, हमें मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज़ चाहिए था, बस इतनी सी बात है. हमें पता था कि वो लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ गेंद अंदर लाएंगे, तो हमने भी अपना दांव खेला. शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बैटिंग की.
रोहित ने साथ ही कहा,
इस जीत से मैं काफी खुश हूं. हम सब जानते थे कि हम इस फॉर्मेट में लंबे समय बाद खेल रहे हैं. मुझे लगा कि शुरुआत से ही हमने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वह शानदार था.
ये भी पढ़ें: हर्षित राणा की डेब्यू पर सवाल उठाने वाले, ये आंकड़ा देखकर चौंक जाएंगे!
वहीं, अक्षर पटेल ने भी अपने प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा,
टीम इंडिया को मिली जीतमुझे पहले से ही अंदाजा था कि मुझे प्रमोशन मिल सकता है, क्योंकि हमें लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन चाहिए था. गिल के साथ साझेदारी में हम बस सोच-समझकर आक्रामक शॉट खेल रहे थे. हर बॉल पर शॉट खेलने की कोशिश नहीं करते थे.
बात मैच की करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पूरी टीम 248 रनों पर सिमट गई. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने मिलकर इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने 8.5 ओवर में 75 रन जोड़ डाले. हालांकि इस स्कोर पर दोनों के बीच रन लेने में कन्फ्यूजन हुआ और सॉल्ट रन आउट हो गए. सॉल्ट ने 26 बॉल पर 43 रन की पारी खेली. इसके बाद विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे. 111 के स्कोर तक इंग्लैंड के चार प्लेयर्स पवेलियन लौट चुके थे. यहां से जोस बटलर ने जैकब बेथल के साथ मिलकर पारी को संभाला. बटलर ने 52 जबकि बेथल ने 51 रन की पारी खेली. वहीं आखिर में जोफ्रा आर्चर ने 21 रन की नाबाद पारी खेली भारत के लिए हर्षित के अलावा जडेजा ने भी तीन विकेट लिए. जबकि अक्षर, कुलदीप और शमी को एक-एक विकेट मिला.
टीम इंडिया ने इस टारगेट को 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल ने 52 और श्रेयस अय्यर ने 59 रनों का योगदान दिया. दोनों टीम्स के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा.
वीडियो: क्या सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने वाले हैं रोहित शर्मा?