The Lallantop

रोहित शर्मा का...सस्ते में निपटे हिटमैन तो गुस्साए फ़ैन्स को मिला केपी का साथ!

रोहित शर्मा की बुरी फ़ॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. डेब्यू कर रहे स्पिनर शोएब बशीर ने उन्हें आउट किया. आउट होने से पहले रोहित ने यशस्वी जायसवाल के साथ 17.3 ओवर्स में 40 रन जोड़े थे.

post-main-image
रोहित फिर हुए नाकाम (एपी फ़ोटो)

रोहित शर्मा की बुरी फ़ॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. डेब्यू कर रहे स्पिनर शोएब बशीर ने उन्हें आउट किया. आउट होने से पहले रोहित ने यशस्वी जायसवाल के साथ 17.3 ओवर्स में 40 रन जोड़े थे. लेकिन वह अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. बशीर की एक घूमती गेंद को गाइड करने के चक्कर में रोहित लेग स्लिप में लपके गए.

सिर्फ़ 14 रन बनाने वाले रोहित का कैच ऑली पोप ने लपका. और रोहित के आउट होते ही फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक फ़ैन ने X पर लिखा,

'रोहित नए और युवा स्पिनर्स को ऐसे खेल रहे थे जैसे वो इनके ऊपर ग्रेनेड्स फेंक रहे हों. पुजारा जैसी बैटिंग की कोशिश.

लेकिन सभी लोगों को अपने तरीके की जानकारी रखते हुए उसके हिसाब से ही खेलना चाहिए. बहुत ज्यादा अटैक के खिलाफ़ बहुत ज्यादा डिफेंसिव होना इकलौता ऑप्शन नहीं. ऐसा लगता है कि हमारे लड़के बीच का रास्ता भूल गए हैं.'

एक व्यक्ति ने शोएब की तारीफ़ करते हुए टीम इंडिया पर सवाल उठाए. इन्होंने लिखा,

‘क्या डेब्यू कर रहा एक स्पिनर भारत में अपने पहले विकेट के रूप में रोहित शर्मा से बेहतर कर सकता है? इससे बड़ा सवाल ये है, कि इस भारतीय टीम ने कब और कैसे अपनी निडरता खो दी जिसके दम पर ये किसी को भी हरा देते थे?

यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ का नहीं हुआ डेब्यू, अपने ही फ़ैन्स ने टीम इंडिया को क्या शाप दे डाला?

एक व्यक्ति ने तो रोहित पर भविष्यवाणी कर दी. इन्होंने लिखा,

'रोहित शर्मा का हो गया. आप किसी ऐसे बंदे से कैसे आउट हो सकते हैं जिसने अपने फ़र्स्ट क्लास करियर में कुल 10 विकेट ही लिए हों?'

एक व्यक्ति ने इसे हार का डर बताते हुए लिखा,

'हारने का डर आपके साथ ऐसा ही करता है. जब आप अपने घर में 1-0 से पीछे होते हैं तो आप बहुत डिफ़ेंसिव खेलने लगते हैं. यही रोहित शर्मा के पतान का कारण बना. उनका नेचुरल गेम अटैकिंग है. उन्हें इसी पर फ़ोकस करना चाहिए. यह अल्ट्रा डिफ़ेंसिव अप्रोच कभी भी उनकी मदद नहीं करेगा.'

रोहित के आउट होने के तरीक़े से इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन भी गुस्सा थे. उन्होंने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा,

'इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि आप किसी गेंद पर आउट हुए, आप किसी भी बोलर के खिलाफ़ आउट हो सकते हैं. मैं सोचता हूं कि वह खुद से खफ़ा होंगे क्योंकि यहां बहुत सारे रन बन सकते थे. इस विकेट पर, ऐसे बोलिंग अटैक के सामने वह अपने विकेट को देखते होंगे और सोचते होंगे- मैंने यहां खुद को कैसे आउट करा दिया!

यह आलस था. हां, जाहिर तौर पर वैसी गेंद को लेग साइड की ओर खेलने की इच्छा होती है. लेकिन यहां कोई जल्दबाजी नहीं थी, जिसके चलते विकेट गिरा. रन बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं थी. हमने यहां कोई स्पिन, बाउंस या ऐसा कुछ नहीं देखा जिससे बल्लेबाज को डर लगे.'

बता दें कि टीम इंडिया के दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक एंड से बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने इसी दौरान अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा. हालांकि, दूसरे एंड से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए.

वीडियो: Ishan Kishan इन दिनों कहां हैं? वो क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे, BCCI ने क्या बताया?