टीम इंडिया ने दूसरा T20I मुकाबला अपने नाम कर लिया है. चेन्नई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंडियन टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को दो विकेट से हरा दिया. टीम की जीत में स्टार रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma). और उन्हें बैटिंग में साथ मिला अनसंग हीरो रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का. दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. इसी के साथ टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.
तिलक वर्मा ने तो कमाल किया ही, पर रवि बिश्नोई अपनी बैटिंग से महफिल लूट ले गए
IND vs ENG T20: चेन्नई में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले को इंडियन टीम ने दो विकेट से अपने नाम कर लिया है. टीम की जीत में स्टार रहे Tilak Varma और उन्हें बैटिंग में साथ मिला अनसंग हीरो Ravi Bishnoi का.
.webp?width=360)
पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. तिलक वर्मा 72 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रवि बिश्नोई ने नाबाद नौ रन बनाए. उनकी पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में दो चौके भी लगाए.
ये भी पढ़ें: मिस्टर हैरी ब्रूक... आज तो स्मॉग भी नहीं था, फिर भी गच्चा खा गए!
अपनी पारी को लेकर रवि बिश्नोई ने कहा,
मेरा काम था तिलक को स्ट्राइक देना और फालतू के शॉट्स नहीं खेलना. आज मैंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है - "बैटर्स को ही मज़ा क्यों आए?" जब स्लिप को अंदर बुलाया गया, तो मुझे समझ में आ गया कि वो लोग मुझे लेग-स्पिन से आउट करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की, और किस्मत से चौका लग गया.
तिलक की पारी को लेकर रवि ने कहा,
तिलक की बात करें तो, ये उनकी T20 की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी. विकेट गिर रहे थे, पिच आसान नहीं थी, और उनकी बॉलिंग लाइन-अप में सब बड़े नाम थे. तिलक पिछले 2-3 महीनों से लगातार ऐसा खेल दिखा रहे हैं. साउथ अफ्रीका में दो शतक लगाए, घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें पता था कि कुछ बड़ा होने वाला है, और अब वो बड़ा हो भी रहा है.
बात मैच की करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए. जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. जबकि ब्रायडन कार्स ने 31 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में भारत के पांच विकेट 78 रनों पर ही गिर गए. लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने पहले वॉशिंगटन सुंदर और फिर रवि बिश्नोई के साथ महत्वपूर्ण पार्टनरशिप करके इंडियन टीम को जीत दिला दी. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दोनों टीम्स के बीच तीसरा मैच 28 जनवरी से खेला जाएगा.
वीडियो: तिलक वर्मा बैटिंग देख फ़ैन्स ने नंबर चार पोजिशन को क्या कह दिया!