The Lallantop

बेयरस्टो से भिड़े अश्विन, लेकिन चौंकाने वाला काम तो द्रविड़ ने किया!

रविचंद्रन अश्विन. अक्सर ही मैदान पर जोश में आ जाते हैं. वाइज़ाग टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ. उनके जोश को कोच राहुल द्रविड़ का भी सपोर्ट मिला. आमतौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ ने एक विकेट का जश्न जोरदार तरीके से मनाया.

post-main-image
अश्विन और बेयरस्टो की भिड़ंत, लेकिन चर्चा तो द्रविड़ बटोरेंगे (स्क्रीनग्रैब)

जॉनी बेयरस्टो. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं. खतरनाक वाले. लेकिन इंडिया टुअर पर टेस्ट मैच में इनका ये रूप बमुश्किल ही दिखता है. भारत में बेयरस्टो का टेस्ट ऐवरेज़ 30 से भी कम है. यहां उनके नाम एक भी सेंचुरी नहीं है. लेकिन जिस तरह का इनका नाम है, डर तो लगा रहता है. और शायद इसीलिए बेयरस्टो के विकेट का सेलिब्रेशन भी अलग होता है. इसमें राहुल द्रविड़ से लेकर अश्विन तक शामिल होते हैं. और खूब होते हैं.

बात वाइज़ाग टेस्ट के चौथे दिन की है. लंच से पहले की आखिरी गेंद. जसप्रीत बुमराह की लेंथ बॉल पड़कर अंदर आई. बेयरस्टो क्रीज़ में पीछे जाकर इसे खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद उनके इनसाइड एज़ को बीट करती हुई जाकर पिछले पैड पर लगी. जोरदार अपील. अंपायर ने इसे आउट करार दिया. बेयरस्टो ने DRS लिया. और कुछ बात करने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान बेन स्टोक्स की ओर जाने लगे.

तभी अश्विन ने एकदम उनके मुंह पर आकर जोरदार तरीके से सेलिब्रेट किया. ये देख बेयरस्टो भी कुछ बुदबुदाते हुए आगे बढ़े. अश्विन कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी जवाब दिया. लेकिन असली खेल तो हुआ, जब DRS में ऑन फ़ील्ड अंपायर की कॉल सही पाई गई. इंडियन प्लेयर्स ने जोरदार जश्न मनाया. और इस जश्न में कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहे. आमतौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ भारतीय खेमे में जोरदार जश्न मनाते दिखे.

यह भी पढ़ें: रोहित ने विकेट के पीछे किया ऐसा कमाल, आलोचक मुंह छिपा लेंगे!

बेयरस्टो 194 के टोटल पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. उनसे पहले टीम इंडिया के बोलर्स ने पांच अंग्रेज बल्लेबाजों को वापस भेज दिया था. पिछले ही ओवर में कुलदीप यादव ने ज़ैक क्रॉली का शिकार किया था. इस पारी में भी क्रॉली ने पचासा जड़ा. लंच से ठीक पहले वाले ओवर की आखिरी गेंद. पड़कर तेजी से घूमी. क्रॉली क्रीज़ में पकड़े गए.

जोरदार अपील. अंपायर मरी इरास्मस ने उंगली नहीं उठाई. भारतीय टीम ने काफी चर्चा के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया. DRS में पता चला कि क्रॉली आउट थे. गेंद लेग स्टंप पर पड़ी और जब उनके पैड पर लगी, क्रॉली लेग स्टंप की लाइन में ही थे. बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद लेग स्टंप पर लगती. क्रॉली आउट करार दिए गए. उन्होंने 73 रन की पारी खेली.

इस विकेट पर भारत ने जोरदार जश्न मनाया. यह इस दिन कुलदीप का पहला ओवर था. और उन्होंने आते ही भारत को विकेट दिला दिया. उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन तीन और अक्षर पटेल एक विकेट ले चुके थे.

 

वीडियो: रोहित शर्मा ने कुल्दीप यादव की अपील पर अंगूठा दिखा दिया!