The Lallantop

अनपढ़... DRS पर रोए माइकल वॉन को हॉक आई बनाने वाले अंग्रेज ने ही हौंक दिया!

DRS पर अंग्रेज रो रहे हैं. और इन रोते अंग्रेजों में सबसे आगे हैं उनके पूर्व कप्तान माइकल वॉन. वॉन ने रांची टेस्ट के बाद काफी कुछ कहा था, जिसके बाद हॉक आई के फ़ाउंडर पॉल हॉकिंस की उनसे भिड़ंत हो गई.

post-main-image
वॉन को रूट के आउट होने से समस्या है (फ़ाइल फ़ोटो)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ जारी है. भारतीय टीम ने इस सीरीज़ में 3-1 की लीड ले ली है. सीरीज़ का चौथा टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. और इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली टेक्नॉलजी, हॉक-आई के फाउंडर पॉल हॉकिंस की भिड़ंत हो गई है. दरअसल वॉन रांची में हुए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट के आउट होने से सहमत नहीं थे.

पहली पारी में रूट ने बेहतरीन सेंचुरी मारी थी. और दूसरी पारी में उन्हें रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर LBW दिया गया. ऑन फ़ील्ड अंपायर ने रूट को आउट नहीं दिया था. जिसके बाद भारत ने DRS लिया. और ये सही भी साबित हुआ. रूट आउट दिए गए. लेकिन इसी दौरान जब हॉक आई ने गेंद की पिचिंग लाइन दिखाई, तो लोगों ने विवाद कर दिया.

और वॉन भी इससे नाराज़ थे. उन्होंने रूट के विकेट के बाद चीजों में और पारदर्शिता की मांग की थी. वॉन ने कहा था,

'पारदर्शिता और जवाबदेही बेहतर करने के लिए एक सलाह है. ट्रक में एक कैमरा और माइक्रोफ़ोन लगा दीजिए जिससे फैसले लिए जाते वक्त क्या हो रहा है, और इसमें कितने व्यक्ति शामिल हैं, ये हम सबको पता रहे. आप ये भी बोल सकते हैं कि ट्रक में बैठे लोग, जो टेक्नॉलजी को चला रहे हैं वो भी फ़ील्ड में खड़े अंपायर्स जितने ही महत्वपूर्ण हैं.'

यह भी पढ़ें: ईशान किशन का ऐसे कटा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से नाम, BCCI ने टेस्ट खेलने बुलाया तो बोले…

वॉन के इन कॉमेंट्स से हॉकिंस को गुस्सा आ गया. उन्होंने द एनालिटिक्स पॉडकास्ट पर कहा,

'मैं सोचता हूं कि कॉमेंट्री थोड़ी अनपढ़ है. वॉन की तरफ से ऐसे कॉमेंट आना दुर्भाग्यपूर्ण हैं क्योंकि वह कमाल के प्लेयर थे, उन्हें खेलते देखना बहुत अच्छा लगता था और वह कमाल के कॉमेंटेटर भी हैं, बहुत एंटरटेनिंग. लेकिन मैं सोचता हूं कि पत्रकारिता के हिसाब से खेल के प्रति एक जिम्मेदारी होती है. शायद उन्हें एक पत्रकार के रूप में अपने रोल की और तैयारी करनी चाहिए. इसके बाद वह सही चीजें लिख पाएंगे. जैसे हॉक आई को सही होना ही चाहिए, शायद पत्रकारों पर भी ये बात लागू होती है.'

ये बयान जब वॉन की नज़र से गुजरा तो उन्होंने X पर लिखा,

'यह आसान है.. दिखाइए कि ट्रक्स से कैसे सारे निर्णय लिये जाते हैं. और फिर पूरी पारदर्शिता की बात करिए. फ़ैन्स को दिखाइए कि आपका काम कैसे चलता है. मैंने बस इतनी सी मांग की है.'

बता दें कि DRS पर लंबे वक्त से बवाल है. अंपायर्स कॉल समेत कई चीजों पर लगातार चर्चा होती रहती है.

वीडियो: हार्दिक पांड्या को A ग्रेडिंग मिलने पर उठे सवाल, BCCI ने सफाई में क्या कहा?