हर्षित राणा (Harshit Rana). नागपुर में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में हर्षित को डेब्यू का मौका मिला. और पेसर ने इस मौके पर चौका जड़ दिया. हर्षित ने मुकाबले में तीन विकेट हासिल किया. ऐसा करते ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. युवा पेसर ने जहीर खान (Zaheer Khan), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज बॉलर्स को पीछे छोड़ दिया.
अब रिकॉर्ड है क्या? दरअसल हर्षित तीनों फॉर्मेट में अपने डेब्यू मैच में ही तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले इंडियन बॉलर बन गए. हर्षित ने इस मैच में सात ओवर की बॉलिंग करते हुए 53 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. इससे पहले वो अपने डेब्यू T20I और डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. हर्षित ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. यह मैच 22 नवंबर 2024 से खेला गया था. हर्षित ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 48 रन देकर 3 विकेट झटके थे. जबकि 31 जनवरी 2025 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना डेब्यू T20I मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे.
हर्षित राणा की डेब्यू पर सवाल उठाने वाले, ये आंकड़ा देखकर चौंक जाएंगे!
IND vs ENG: Harshit Rana ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में तीन विकेट हासिल किया. ऐसा करते ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
.webp?width=360)
टेस्ट (पहली पारी): 3/48 vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
T20I: 3/33 vs इंग्लैंड, पुणे
वनडे: 3/53 vs इंग्लैंड, नागपुर
ये भी पढ़ें: पीछे की तरफ भागे, हवा में छलांग लगाई और फिर... यशस्वी का ये कैच कमाल का है!
टीम इंडिया ने जीता पहला वनडेबात मैच की करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने मिलकर इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने 8.5 ओवर में 75 रन जोड़ डाले. हालांकि इस स्कोर पर दोनों के बीच रन लेने में कन्फ्यूजन हुआ और सॉल्ट रन आउट हो गए. सॉल्ट ने 26 बॉल पर 43 रन की पारी खेली. इसके बाद विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे.
111 के स्कोर तक इंग्लैंड के चार प्लेयर्स पवेलियन लौट चुके थे. यहां से जोस बटलर ने जैकब बेथल के साथ मिलकर पारी को संभाला. बटलर ने 52 जबकि बेथल ने 51 रन की पारी खेली. वहीं आखिर में जोफ्रा आर्चर ने 21 रन की नाबाद पारी खेल इंग्लैंड के स्कोर को 248 रन तक पहुंचा दिया. भारत के लिए हर्षित के अलावा जडेजा ने भी तीन विकेट लिए. जबकि अक्षर, कुलदीप और शमी को एक-एक विकेट मिला.
टीम इंडिया ने इस टारगेट को 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल ने 52 और श्रेयस अय्यर ने 59 रनों का योगदान दिया. दोनों टीम्स के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा.
वीडियो: कपिल देव, श्रीनाथ और जहीर जो कमाल नहीं कर पाए, वो बुमराह ने कर दिया