The Lallantop

मिस्टर हैरी ब्रूक... आज तो स्मॉग भी नहीं था, फिर भी गच्चा खा गए!

Harry Brook एक बार फिर स्पिनर Varun Chakaravarthy की बॉल पर आउट हो गए. पिछले मैच में अपनी विकेट के लिए स्मॉग को जिम्मेदार ठहराने वाले ब्रूक इस बार क्या बहाना देंगे?

post-main-image
हैरी ब्रूक फिर से वरुण चक्रवर्ती का बने शिकार (फोटो: PTI)

'उस रात धुंध के कारण वरुण को खेलना काफी मुश्किल था. उम्मीद है कि यहां यानी कि चेन्नई में हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे…' ये बयान है भाई साहब हैरी ब्रूक (Harry Brook) का. चेन्नई में हो रहे दूसरे T20I मैच (IND vs ENG) से ठीक पहले. ब्रूक से आप अच्छी तरह से परिचित होंगे ही. जिनको लेकर इंडिया-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर तमाम तरीके की बड़ी-बड़ी बातें हो रही थीं. जैसे कि वो इंडियन बॉलर्स को कूट देंगे, एकदम गजबे फॉर्म में हैं, टेस्ट को T20I की तरह खेलते हैं...वगैरह वगैरह...लेकिन ये भाई तो भारत आते ही फुस्स हो गए हैं. और इनका जीवन मुश्किल किया है स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने. कैसे? आइए आगे बताते हैं.

पहले T20I मैच की तरह ही दूसरे मैच में भी वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. बस इस बार फर्क रहा कि उनका बोल्ड होना, इंग्लैंड के डगआउट को साफ-साफ दिखा. बिना किसी स्मॉग के. वरुण की जाल में इस बार भी वो फंस गए और पिछले मैच की तरह ही इस बार भी क्लीन बोल्ड हो गए. अब भाई को तुरंत इस बात का अंदाजा हो गया कि इस बार तो स्मॉग वाला बहाना चल नहीं पाएगा, तो वो कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नजर आए. भैया जी इस्माइल टाइप.

अब इनकी हम इतनी फिरकी क्यों ले रहे हैं. तो उनका पहले पूरा बयान जान लीजिए. दरअसल चेन्नई में हो रहे दूसरे T20I मैच की पूर्व संध्या पर ब्रूक ने कहा,

चक्रवर्ती एक शानदार गेंदबाज हैं, उन्हें पढ़ना मुश्किल है. हालांकि पहले मैच में धुंध की वजह से उन्हें पढ़ना और कठिन हो गया था. उम्मीद है, यहां यानी कि चेन्नई में हवा थोड़ी साफ होगी और गेंद को देखना आसान होगा.

ब्रूक आगे बोले,

वरुण एक असाधारण गेंदबाज हैं, जिनके पास स्किल और बेहतरीन सटीकता है. टीम इंडिया के स्पिनर्स उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं, इसलिए हमारा टारगेट होगा कि उन पर दबाव बनाएं और उनको टारगेट करें. हमारी तरफ से जितना संभव हो उन पर दबाव डालें, और हमें उम्मीद है कि वो प्रेशर में बिखर जाएंगे.

अब आप जान ही गए होंगे कि भाई ने कितनी बड़ी-बड़ी बातें कर दी थीं. लेकिन दूसरे मैच में बारी जब बैटिंग की आई तो वरुण के आते ही वो फिर फुस्स हो गए. ब्रूक ने महज 13 रनों की पारी खेली. वैसे बताते चलें कि इंग्लैंड की तरफ से ऐसा बयान कुछ नया नहीं है. ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक जब 1992-93 में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब भी ऐसा ही कुछ बयान आया था. वो बयान था इंग्लैंड के तत्कालीन सेलक्शन कमिटी के अध्यक्ष टेड डेक्स्टर का. जिन्होंने ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट में अपनी टीम की करारी हार के लिए स्मॉग को ज़‍िम्मेदार ठहराया था. 

वीडियो: मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में और कौन-कौन खेलेगा?