भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट. वाइज़ाग में 2 फरवरी, शुक्रवार से शुरू होगा. और इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन 1 फरवरी, गुरुवार को ही घोषित कर दी. इस सीरीज़ के पहले मैच में भी इंग्लैंड ने यही किया था. दूसरे टेस्ट की टीम में इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं. लेफ़्ट आर्म स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं. जबकि मार्क वुड को इस मैच से बाहर बिठा दिया गया.
इंग्लैंड ने घोषित की दूसरे टेस्ट की टीम, किए बड़े बदलाव!
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट. वाइज़ाग में 2 फरवरी, शुक्रवार से शुरू होगा. और इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन 1 फरवरी, गुरुवार को ही घोषित कर दी. दूसरे टेस्ट की टीम में इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं.

इंग्लैंड ने शोएब बशीर को डेब्यू देने का फैसला किया है. पहले टेस्ट में टॉम हार्टली ने डेब्यू किया था. बशीर को शायद पहले टेस्ट में ही डेब्यू मिल जाता, लेकिन वीज़ा कारणों के चलते वह टाइम से भारत आ नहीं पाए थे. सोमरसेट के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बशीर ने अभी तक सिर्फ़ छह फ़र्स्ट क्लास मैच खेले हैं. लेकिन अबू धाबी में लगे इंग्लैंड के कैंप में बशीर ने अपनी बोलिंग से कप्तान बेन स्टोक्स को खूब प्रभावित किया था.
यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ का डेब्यू... पठान और डी विलियर्स ने इस सेलेक्शन पर क्या बोल दिया!
इससे पहले बशीर को इंडिया टुअर की स्क्वॉड में लाने के लिए भी स्टोक्स ने खूब मेहनत की थी. सिर्फ़ 20 साल के बशीर से स्टोक्स बहुत प्रभावित हैं. वाइज़ाग में अपने पहले नेट्स सेशन में भी बशीर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. और इंग्लैंड का मानना है कि वह भारत के कम-अनुभवी बल्लेबाजों के सामने अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.
इंग्लैंड ने इस टेस्ट में जेम्स एंडरसन को भी उतारने का फैसला किया है. एंडरसन को पहले टेस्ट में खेले मार्क वुड की जगह मिलेगी. एंडरसन का यह छठा भारत दौरा है. और पहले टेस्ट में वुड को मिली रिवर्स स्विंग देखते हुए ये फैसला लिया गया है. टीम के पास स्पिनर ऑप्शंस में हार्टली और रेहान अहमद पहले से हैं. जबकि जो रूट ने भी गेंद से कमाल किया है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में हुआ पहला टेस्ट 28 रन से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए टीम 246 रन पर सिमट गई थी.
जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बना डाले. पहली पारी के आधार पर टीम को 190 रन की लीड मिली. किसी को उम्मीद नहीं थी कि इंग्लैंड यहां से पलटवार कर पाएगा. लेकिन ऑली पोप ने एक एंड थाम लिया. उन्होंने 196 रन की बेहतरीन पारी खेली. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 231 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया 202 रन पर ही सिमट गई.
वीडियो: IndvsPak मैच में ईशान किशन-हार्दिक पंड्या बैटिंग कई रिकॉर्ड तोड़ गई