The Lallantop

बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, कर सकते हैं सरप्राइज!

India vs Bangladesh के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इससे पहले, हम आपको उन तीन बांग्लादेशी सरप्राइज प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया को मुसीबत में डाल सकते हैं.

post-main-image
बांग्लादेश दे सकती है टीम इंडिया को कड़ी चुनौती (फोटो: AP)

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. दोनों टीम्स तैयारियों में जुटी हुई हैं. दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में होगी. इंडियन टीम तक़रीबन छह महीने बाद कोई टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. जबकि बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान (Bangladesh vs PAK) को उसी के घर में 2-0 से हराया है. जिसके बाद से बांग्लादेशी टीम के हौसले बुलंद हैं. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है, इसलिए इसकी अहमियत और बढ़ जाती है.

मुशफ़िक़ुर रहीम, शाकिब अल हसन और लिटन दास जैसे प्लेयर्स के बारे में दुनिया जानती है. लेकिन टीम में इनके अलावा भी कुछ नाम हैं, जो कभी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. आज हम आपको उन्हीं तीन प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे इंडिया को सावधान रहना होगा.

मेहदी हसन (Mehidy Hasan)

शुरुआत करते हैं बांग्लादेश के 'सबसे इन फॉर्म' प्लेयर मेहदी हसन से. ये ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से कमाल की क्रिकेट खेल रहे हैं. चाहे वो बैटिंग हो या फिर बोलिंग, मेहदी ने दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ़ सीरीज (PAK vs BAN) के दूसरे टेस्ट मैच में लिटन दास के साथ उनकी पार्टनरशिप ने पूरे मैच का रुख बदल दिया था. पिछले एक साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मेहदी बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.

इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान बांग्लादेशी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट्स भी लिए हैं. ESPNCricinfo के मुताबिक मेहदी ने पिछले एक साल में 10 इनिंग में बैटिंग की है. जिसमें उनके नाम 47.50 की औसत से कुल 380 रन हैं. वहीं, बोलिंग में मेहदी ने 11 इनिंग्स में 28 की औसत से कुल 23 विकेट्स हासिल किए हैं. राइट ऑर्म ऑफ स्पिन डालने वाले मेहदी को इंडियन कंडीशन काफी सूट कर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहना होगा.

नाहिद राणा (Nahid Rana)

अब बात करते हैं बांग्लादेशी पेस सेंसेशन नाहिद राणा की. श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले नाहिद अपनी स्पीड और लाइनलेंथ से एक अलग ही पहचान बना रहे हैं. 6 फीट 3 इंच लंबे इस पेसर ने इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 21 साल का ये पेसर निरंतर 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखता है. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नाहिद ने कमाल बोलिंग की थी.

पाकिस्तान की दूसरी पारी में उन्होंने 44 रन देकर चार प्लेयर्स को आउट किया था. जिसमें कप्तान शान मसूद और बाबर आजम का विकेट भी शामिल था. नाहिद ने अब तक महज तीन टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम कुल 11 विकेट्स हैं. नाहिद अपनी लंबाई और पेस का फायदा उठाकर इंडियन टीम के सामने मुसीबत बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन पर ऐसा एहसान... BCCI ने बिना किसी को बताए दिया बड़ा तोहफा

हसन महमूद (Hasan Mahmud)

नाहिद राणा की तरह ही टीम इंडिया को हसन महमूद से भी सावधान रहना होगा. 24 साल का ये पेसर गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने का दम रखता है. नाहिद की तरह हसन ने भी इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया था. पाकिस्तान के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट में नाहिद के साथ मिलकर हसन ने पाकिस्तानी टीम को धाराशाई कर दिया था. हसन ने मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे. हसन ने भी अपने करियर में अभी तक महज तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम कुल 14 विकेट्स हैं.

रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बांग्लादेश की टीम अभी तक भारत को टेस्ट क्रिकेट में हरा नहीं पाई है. लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यहां किसी भी दिन रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं. उसमें भी बांग्लादेश ने पाकिस्तान में जिस तरीके का खेल दिखाया है, उसे देख टीम इंडिया को वाकई सावधान रहने की जरूरत है.

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हसन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, शाकिब अल हसन, मोमिनुल हक, मुशफ़िक़ुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, जेकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और खालिद अहमद.

वीडियो: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सरफराज का खेलना मुश्किल लग रहा है