कानपुर टेस्ट भारत ने धूमधाम से जीत लिया. बैटिंग और बोलिंग, दोनों में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बैकफ़ुट पर रखा. लेकिन, ये टेस्ट भारत के खेल से ज्यादा, कानपुर स्टेडियम की अव्यवस्था के लिए चर्चा में रहा. कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि कानपुर को अब और टेस्ट नहीं मिलने चाहिए. लेकिन BCCI के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने ऐसी बातें करने वालों को सुना दिया है.
कानपुर को मैच ना दो... कहने वाले राजीव शुक्ला को कान खोलकर सुन लें!
ग्रीन पार्क स्टेडियम खूब चर्चा में है. कानपुर के इस स्टेडियम में इंडिया जीती, लेकिन उससे पहले दो दिन मैच नहीं हो पाया और इससे फ़ैन्स गुस्सा थे. अब ऐसे लोगों को BCCI वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने जवाब दिया है.
ग्रीन पार्क स्टेडियम को डिफ़ेंड करते हुए शुक्ला ने कहा कि ये भारत के सबसे पुराने टेस्ट सेंटर्स में से एक है. इसे मैच देना बंद नहीं कर सकते. PTI के मुताबिक शुक्ला बोले,
'देखिए, BCCI को चलाते हुए हमें आलोचना की आदत पड़ चुकी है. लेकिन हर चीज की आलोचना हो रही है. जब हम कानपुर को मैच नहीं दे रहे थे, तो भी हो रही थी. अब हमने यहां मैच दे दिया, तो मेरी आलोचना हो रही है. कह रहे कि कानपुर को मैच क्यों मिला. ये लगभग 80 साल पुराना ग्राउंड है. ये हमारा ऐतिहासिक ग्राउंड है. अगर आपको याद हो तो ये परमानेंट टेस्ट सेंटर होता था. इसलिए यहां टेस्ट मैच कराने थे.'
यह भी पढ़ें: हम रिज़ल्ट के लिए... रोहित ने बता दिया, कानपुर में क्यों ऐसा खेली टीम इंडिया!
शुक्ला ने ये भी याद दिलाया, कि 80 साल में पहली बार बारिश के चलते यहां दो दिन का खेल नहीं हो पाया है. वह बोले,
'80 साल में पहली बार है कि यहां इतनी बारिश हुई कि हम दो दिन तक मैच नहीं करा पाए. लेकिन इतिहास बताता है कि यहां कोई भी मैच रद्द नहीं हुआ है. दुनिया में बहुत सारे वेन्यूज़ ऐसे हैं जहां बारिश के चलते मैच रद्द हुए. मुझे नहीं लगता कि इस पर इतना बवाल होना चाहिए.
क्योंकि जब ये मैदान बन रहा था, स्टेडियम बन रहा था, तब ये सारी टेक्नॉलज़ी उपलब्ध नहीं थी. अब उपलब्ध हैं. अपने लखनऊ वाले स्टेडियम में हमने ये टेक्नॉलज़ी लगाई है. वाराणसी में हम एक और स्टेडियम बना रहे हैं. वहां हमारे पास पानी की निकासी के लिए हाई-टेक, मॉडर्न टेक्नॉलज़ी उपलब्ध होगी. यहां भी हम प्लान कर रहे हैं.'
बता दें कि कानपुर के बवाल के बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ. 2019 के इस वीडियो में विराट कह रहे हैं कि देश में सिर्फ़ पांच मेज़र टेस्ट सेंटर होने चाहिए. जैसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में परमानेंट सेंटर्स हैं, वैसा ही भारत में भी होना चाहिए. इस आइडिया से सहमत होते हुए शुक्ला ने कहा कि भारत के पास दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और कानपुर के रूप में पहले से पांच टेस्ट सेंटर हैं.
वह बोले,
'कानपुर भी उनमें से एक था. इसलिए, ये एक परमानेंट टेस्ट सेंटर है. लेकिन हमें बाक़ी चीजें भी ध्यान में रखनी होती हैं. हमारी रोटेशन पॉलिसी भी है. हमें उसका भी ध्यान रखना है. और फिर अब भारत के पास बहुत सारे वेन्यूज़ हैं. हमारे पास ऑस्ट्रेलिया और बाक़ी देशों की तुलना में बहुत ज्यादा वेन्यूज़ हैं. और हमें सबको मौका देना है.'
शुक्ला ने ये भी कहा कि इंफ़्रास्ट्रक्चर वाले छोटे सेंटर्स को भी टेस्ट मैच मिलने चाहिए. जिससे फ़ैन्स का इंट्रेस्ट बना रहे. बात इस टेस्ट की करें तो दो दिन से भी कम के खेल में भारत ने इसे सात विकेट से अपने नाम किया. टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था.
वीडियो: Test Match को Rohit Sharma ने T20 बना दिया