The Lallantop

हर बाउंड्री पर बढ़ती कीमत... नितीश रेड्डी के तूफान पर क्या बोली जनता!

नितीश कुमार रेड्डी ने कमाल कर दिया. इन्होंने दिल्ली में बांग्लादेशी बोलर्स को जमकर धुना. और ये धुनाई देख फ़ैन्स को बहुत मौज आई. इन्होंने रेड्डी की बैटिंग देख X पर बहुत कुछ लिख डाला.

post-main-image
नितीश रेड्डी ने मारी ताबड़तोड़ फ़िफ़्टी (AP)

नितीश कुमार रेड्डी. इंडियन क्रिकेट के अगले सुपर स्टार. कम से कम सोशल मीडिया तो यही मान रहा है. नितीश ने बांग्लादेश के खिलाफ़ कमाल की हाफ़ सेंचुरी मारी. दिल्ली में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सिर्फ़ 25 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बैटिंग आई नितीश की. और उन्होंने इस मौके का बेहतरीन फायदा उठाया.

भारत ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर संजू सैमसन, और फिर तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा का विकेट गंवाया. 41 के टोटल पर सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए. लेकिन नितीश पर इन विकेट्स का कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने लगातार 200 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े. 141 के टोटल पर आउट हुए नितीश ने सिर्फ़ 34 गेंदों पर 74 रन कूट डाले. इसमें चार चौके और सात छक्के शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: मयंक का डेब्यू पर तूफान, कर ली चीफ़ सेलेक्टर की बराबरी!

नितीश की बैटिंग देख कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने X पर लिखा,

'भारत सच में नितीश रेड्डी में इंवेस्ट कर रहा है. बीते दो गेम्स में रियान पराग और रिंकू सिंह से पहले, नंबर चार पर उन्हें भेजना बड़ी कॉल है.'

पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान लिखते हैं,

‘बहुत बढ़िया खेले नितीश रेड्डी. वह भारतीय टीम के लिए एक एसेट हो सकते हैं.’

एक और यूज़र ने लिखा,

‘SRH के पास शायद नितीश रेड्डी को एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करने का एडवांटेज नहीं होगा, लेकिन SRH का मैनेजमेंट IPL में उनकी स्किल्स के प्रदर्शन पर बेहद गर्व कर सकता है.’

एक फ़ैन ने लिखा,

‘हर बाउंड्री के साथ मेगा-ऑक्शन में नितीश रेड्डी की कीमत बढ़ रही है. अगर SRH उन्हें 11 करोड़ में रिटेन नहीं करती, तो सारी 10 टीम्स के मैनेजमेंट की नज़रें उन्हीं पर होंगी.’

एक फ़ैन ने तो नितीश को हार्दिक पंड्या की रेप्लिका बता दिया. इन्होंने लिखा,

‘नितीश रेड्डी, भारत के लिए कमाल की खोज. वह बैटिंग ऑर्डर में ऊपर खेल सकते हैं. वह स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और जरूरत पड़े तो पीट भी सकते हैं. हार्दिक पंड्या की पूरी रेप्लिका, बस उन्हें अपनी बोलिंग पर फ़ोकस करने की जरूरत है. अगर वह हार्दिक की तरह 140KMPH से बोलिंग भी कर लें, तो वह डॉमिनेट करने के लिए तैयार होंगे.’

नितीश के साथ रिंकू सिंह ने भी बांग्लादेशी बोलर्स को खूब कूटा. नंबर पांच पर आए रिंकू ने 29 गेंदों पर 53 रन कूटे. इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रन बनाए. रियान पराग ने छह गेंदों पर दो छक्कों के दम पर 15 रन जोड़े. अर्शदीप सिंह ने दो गेंदें खेलीं और एक छक्का मारा. बीस ओवर्स में भारत ने नौ विकेट खोकर 221 रन बनाए.

वीडियो: मयंक यादव, नितीश रेड्डी को इंडिया डेब्यू कैप मिलते ही करोड़ों का हुआ फायदा!