टीम इंडिया (India vs Australia) ब्रिसबेन टेस्ट में मुश्किलों में घिर गई है. इंडियन बैटर्स इस टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स के आगे जूझते नजर आ रहे हैं. लंच तक इंडियन टीम की पहली पारी में 27 रन पर तीन विकेट निपट चुके थे. आउट होने वाले प्लेयर्स हैं, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) . लेकिन कोहली जिस तरह से आउट हुए हैं, उसको लेकर फैन्स काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
कोहली इंडियन इनिंग के आठवें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. इस बार भी उनका आउट होने का तरीका वही था. हेजलवुड ने बाहर निकलने वाली बॉल का जाल बिछाया और कोहली इस बार भी उसमें जा फंसे. गेंद कोहली के बल्ले का किनारे लेकर कैरी के पास चली गई. विराट ने तीन रन बनाए. कोहली को फिर से इसी तरीके से आउट होते देख फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर फैन्स ने कोहली के रिटायर तक हो जाने की बात भी करने लगे.
RVCJ स्पोर्ट्स की तरफ से X पोस्ट किया गया,
विराट कोहली के आउट होने पर टूटा फैन्स का गुस्सा, बोले- 'अब बहुत हो गया...'
Virat Kohli ब्रिसबेन टेस्ट में महज तीन रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. जिसका बाद फैन्स काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
“RCB फैन्स जिस तरह से RCB को लेकर लॉयल हैं, ठीक उसी तरह ही कोहली 5th स्टंप (बाहर जाने वाली) वाली बॉल को लेकर हैं. वो उस गेंद पर शॉट खेलना नहीं छोड़ सकते. किंग कोहली को वापसी की जरूरत है.”
लोकेश सैनी नाम के यूजर ने लिखा,
“कोहली साहब कृपया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें.”
एक और यूजर ने तंज कसा,
“विराट कोहली और विकेट के पीछे कैच आउट. मुझे इससे बेहतर कोई प्रेम कहानी दिखाओ.”
एक अन्य यूजर ने लिखा,
“विराट कोहली के लिए संन्यास लेने और कुछ नई प्रतिभाओं के लिए जगह बनाने का समय आ गया है. अब बहुत हो गया.”
ये भी पढ़ें: बुमराह पर गाबा में नस्लभेदी टिप्पणी, कॉमेंटेटर ने क्या कह दिया!
एक और यूजर ने लिखा,
“एक स्कूल के बच्चे को भी समझ आएगा कि वही गलती दोबारा नहीं करनी. लेकिन 15 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद भी विराट कोहली को नहीं समझ आ रहा. कैसे ??”
बात मैच की करें तो मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों पर निपट गई. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 152, जबकि स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 70 रन्स की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 जबकि सिराज ने दो विकेट लिए. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 29 रन है. राहुल 16 और पंत चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वीडियो: विराट कोहली की खराब फॉर्म पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, जानें क्या कहा!