Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच में इंडियन टीम के प्लेयर्स ब्लैक आर्मबैंड पहन कर उतरे. दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवालकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आर्मबैंड पहने. शिवालकर का 3 मार्च को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
सेमीफाइनल मैच में इंडियन टीम के प्लेयर्स ब्लैक आर्मबैंड पहन कर क्यों उतरे?
दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवालकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आर्मबैंड पहने.

स्पिनर पद्माकर शिवालकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर BCCI ने पोस्ट किया,
"दिवंगत श्री पद्माकर शिवालकर के सम्मान में, टीम इंडिया आज काली पट्टी बांध रही है."
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा,
22 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू"मुंबई क्रिकेट ने आज एक महान खिलाड़ी खो दिया है. पद्माकर शिवालकर सर का खेल में योगदान, विशेषकर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक के रूप में, हमेशा याद किया जाएगा."
शिवालकर ने अपने 25 साल के फर्स्ट क्लास करियर में 124 मैचों में 19.74 की औसत से 589 विकेट लिए हैं. उन्होंने 1961-62 से 1987-88 तक क्रिकेट खेली. 22 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शिवालकर रणजी ट्रॉफी में मुंबई की लगातार 15 सीजन जीत में मुख्य प्लेयर्स में से एक थे. उन्होंने 12 लिस्ट A मैच भी खेले, और 16 विकेट अपने नाम किए.
शिवालकर को उनके साथी, और बाएं हाथ के स्पिनर राजिंदर गोयल के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2017 में कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें आखिरी बार पिछले महीने देखा गया था. उन्हें वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया था.
सेमीफाइनल में इंडियन टीम बॉलिंग कर रही हैसेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस टीम के साथ उतरी थी, उसी टीम के साथ वो ये मैच खेल रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. कूपर कोनोली को मैथ्यू शॉर्ट की जगह लाया गया है. तनवीर संघा स्पेंसर जॉनसन की जगह खेल रहे हैं.
वीडियो: Champions Trophy: 2023 World Cup Final के हीरो रहे Travis Head भारत के लिए कितना बड़ा खतरा हैं?