The Lallantop

IND vs AUS: शुभमन गिल ने ठोका एक और शतक, लोग बोले- नाम तो सुना ही होगा

शुभमन गिल 25 साल से कम उम्र के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक साल में पांच या उससे ज़्यादा सेंचुरी बनाई.

post-main-image
इससे पहले मोहाली में खेले गए पहले वनडे में गिल ने 63 गेंदों में 74 रन बनाए थे. (फ़ोटो- @BCCI)

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd ODI ) के बीच दूसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बार फिर शानदार सेंचुरी बनाई है. गिल ने 92 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इससे पहले मोहाली में खेले गए पहले वनडे में गिल ने 63 गेंदों में 74 रन बनाए थे. यह सेंचुरी गिल के वनडे करियर की छठी सेंचुरी है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह पहला शतक है.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 200 से ज़्यादा रन की साझेदारी की. गिल ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में की थी. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ दो सेंचुरी, बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक-एक सेंचुरी बनाई थी. ऐसा करने से गिल 25 साल से कम उम्र के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक साल में पांच या उससे ज़्यादा सेंचुरी बनाई. इस लिस्ट में दूसरे नाम हैं-

सचिन तेंदुलकर, 1996
ग्रीम स्मिथ, 2005
उपुल थरंगा, 2006 (सबसे कम उम्र)
विराट कोहली, 2012
शुभमन गिल, 2023

लोग क्या बोल रहे हैं?

शुभमन गिल की सेंचुरी के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. मीम्स शेयर कर रहे हैं. गिल की सेंचुरी के लिए पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने लिखा,

“गिल के लिए सब कुछ शुभ है.” 

एक यूजर ने गिल के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

"गिल. शुभमन गिल नाम तो सुना ही होगा."

IPL की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुभमन की 2023 की सभी सेंचुरी की फ़ोटो शेयर की,

शुभम नाम के यूजर ने श्रेयर और गिल के लिए एक डांस वाला मीम शेयर करते हुए लिखा, 

“श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल, दोनों तरफ़ से सेंचुरी बन रहे हैं.”

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज़ छह शतक मारने वालों की लिस्ट में नंबर एक पर हैं शुभमन. उन्होंने 35 पारियों में ये कर दिखाया. इससे पहले शिखर धवन को ये करने में 46 पारी लगी थी. केएल राहुल को 53, विराट कोहली को 61 और गौतम गंभीर को 68 पारी लगी थी. 

ये भी पढ़ें: पागल है क्या...शुभमन गिल पर गुस्सा हुए रोहित शर्मा? फैन्स का जवाब सुन हंसी नहीं रोक पाएंगे

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में शुभमन गिल का ऐसा कैच ड्रॉप देख दंग रह जाएंगे!