The Lallantop

बुमराह को क्यों जाना पड़ा हॉस्पिटल? प्रसिद्ध कृष्णा ने सारी बात बता दी है

Jasprit Bumrah के Injury की खबर ने इंडियन फैन्स की चिंता बढ़ा दी है. Prasidh Krishna ने उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया है.

post-main-image
Jasprit Bumrah को बीच मैच अस्पताल जाना पड़ा (फोटो: AP)

जसप्रीत बुमराह के चोट (Jasprit Bumrah Injury) की खबर ने इंडियन फैन्स की चिंता बढ़ा दी है. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले और सिडनी टेस्ट में इंडियन टीम को लीड कर रहे बुमराह अचानक ग्राउंड से बाहर चले गए. बाद में पता चला कि वो स्कैन के लिए हॉस्पिटल गए हैं. अब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह (Prasidh Krishna on Bumrah) की चोट को लेकर अपडेट दिया है.

कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

“बुमराह को बैक स्पाज्म है. वो स्कैन के लिए गए थे. मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है. स्कैन की रिपोर्ट आएगी, तब ही पता चलेगा कि क्या सीन है.”

दरअसल, सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन तक सब कुछ ठीक चल रहा था. बुमराह अपने साथी बॉलर्स के साथ मिलकर कमाल की बॉलिंग कर रहे थे. लेकिन दूसरे सेशन में सिर्फ एक ओवर डालकर ग्राउंड से बाहर चले गए. उन्हें सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया. बुमराह टीम इंडिया की मैच जर्सी में भी नहीं थे. उन्होंने ट्रेनिंग किट पहनी हुई थी. बुमराह को एक कार में बैठकर स्टेडियम से बाहर जाते देखा गया. इस दौरान भी उनके साथ टीम डॉक्टर भी नजर आ रहे थे.

बैक स्पाज्म क्या होता है?

अब बैक स्पाज्म के बारे में भी जान लीजिए. इसकी वजह से दर्द तेज़ी से उठता है. कई बार पहले हल्की मरोड़ महसूस होती है. फिर धीरे-धीरे भयानक दर्द होने लगता है.ये दिक्कत एथलीट्स को ज्यादा होती है. खासकर फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेल खेलने वालों को. इन खेलों में पीठ को बार-बार या अचानक मोड़ना पड़ता है. जिससे मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है. इसके अलावा, जो लोग जिम में हेवी वेट उठाते हैं. जिनकी मांसपेशियां कमजोर हैं. जिन्हें गठिया है. या रीढ़ की हड्डी में स्लिप डिस्क की समस्या है. उन्हें भी बैक स्पाज़्म होने का ख़तरा रहता है. बैक स्पाज्म के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

बताते चलें कि इस सीरीज में बुमराह ने अब तक सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए हैं. वो तीन बार पांच विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में किसी इंडियन बॉलर का ये बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने इस मामले में दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 1977-78 सीरीज में पांच मैचों में 31 विकेट लिए थे.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग पर सैम कोंस्टास का ऐसा क्या किया, जिसकी चर्चा हर जगह है