The Lallantop

'चहल को 'झगड़े' की वजह से टीम में जगह नहीं?' हरभजन बड़े सवाल उठा गए

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज़ में Yuzvendra chahal का नाम नहीं होने पर Harbhajan singh ने हैरानी जताते हुए क्या कह दिया?

post-main-image
हरभजन सिंह ने चहल के टीम में नहीं होने पर हैरानी जताई (PTI)

22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज़ शुरू होने जा रही है. तीन मैच की इस सीरीज़ के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद से ही टीम सेलेक्शन पर कई सवाल उठ रहे हैं. खासकर आर अश्विन (R Ashwin) के टीम में होने और संजू सैमसन (Sanju Samson) के नहीं होने पर. अब हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) के बारे में कहा है कि उन्हें इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था.

दरअसल चहल पिछले कुछ समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को मौका मिला है. चहल का नाम लिस्ट में नहीं होने पर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

“मेरे हिसाब से युजवेंद्र चहल को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था. उनको तो मौका भी नहीं दिया गया है. ये बात मेरी समझ से बिल्कुल परे है. या तो चहल ने किसी से लड़ाई की है या नहीं तो किसी ना किसी से कुछ बुरा बोला है. अब मुझे तो नहीं पता कि क्या हुआ है. लेकिन अगर सिर्फ स्किल की बात करें तो उन्हें जरूर टीम में जगह देनी चाहिए थी, क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.''

ये भी पढ़ें: 6 साल में सिर्फ दो ODI खेले अश्विन, फिर टीम में कैसे? रोहित शर्मा ने वजह बता दी

हरभजन ने आगे कहा,

''जब भारतीय टीम एशिया कप कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी थी, तब ऑस्ट्रेलियन टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी. ऑस्ट्रेलियन टीम पूरी तरह से अलग है. आपको ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा, क्योंकि उनकी टीम के पास नंबर 7 और 8 पर भी बेहद दमदार शॉट्स लगाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं.''

चहल की बात करें तो वो करीब दो साल से भारत की वनडे टीम से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. चहल ने अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 121 विकेट लिए हैं. 42 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट रहा है.  

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के लिए चुनी गई इंडियन टीम में पहले दो वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. हालांकि तीसरे वनडे में दोनों प्लेयर्स टीम के साथ रहेंगे. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है. सीरीज़ का पहला मैच 22 सितंबर, दूसरा मैच 24 सितंबर और आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. 

वीडियो: एशिया कप फाइनल इंडिया vs श्रीलंका मैच में टीम इंडिया के बाद फैन्स ने श्रीलंकन फ़ैन को चुप करा दिया