The Lallantop

'लेफ़्ट-राइट-लेफ़्ट परेड' करने में फंस गए डेविड वार्नर, अश्विन ने मार ली बाज़ी!

बीच मैच वार्नर राइड-हैंड से बैटिंग करने लगे, और चौका भी जड़ा. लेकिन अश्विन तो अश्विन हैं.

post-main-image
राइड-हैंडेड बैटिंग करने लगे वार्नर, अश्विन ने क्या पासा फेंका? (तस्वीर - जियो सिनेमा)

इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. भारत ने शानदार बैटिंग कर मेहमान टीम को 400 का टार्गेट दिया. चेज़ करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को इस टार्गेट तक पहुंचने के लिए कुछ अलग करना था, और वो काम डेविड वार्नर कर रहे थे. लेकिन ये उनको और उनकी टीम, दोनों को भारी पड़ा.

12वें ओवर की तीसरी बॉल पर वार्नर अश्विन के टर्न का इफेक्ट कम करने के लिए राइड-हैंडेड बैटिंग करने लगे. ये दोनों क्रिकेटर्स एक दूसरे के खिलाफ नई-नई चीज़ें ट्राई करते रहते हैं. और इसी सिलसिले में वार्नर ने बाक़ायदा डिलिवरी से पहले ही अपना स्टांस बदल दिया. और करीने से शॉट भी खेला. लेग स्टंप की तरफ जा रही बॉल को वार्नर ने अच्छे से रीड किया. बाउंस को भांपा और चौका जड़ा. वार्नर 1-0 अश्विन.

15वें ओवर में अश्विन फिर बॉलिंग करने आए. वार्नर फिर राइड-हैंडर बन गए. पर इस बार अश्विन ने अपनी प्लानिंग कर ली थी. और उसे अप्लाई कर दिया. ऐसे किया, कि वार्नर को वापस पविलियन लौटना पड़ा. अश्विन के गेंद डालने के बाद वार्नर ने पोज़ बदल दिया. वापस लेफ्ट-हैंडर बन गए.

इतने फेरबदल में ऑस्ट्रेलिया का ये ओपनर अपना बैलेंस लूज कर गया. बॉल जाकर पैड्स पर टकरा गई. अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी. वार्नर पोज़ बदला-बदली में इतने मशगूल थे, समझ ही नहीं पाए कि बल्ले का एज लगा था. रीप्ले में साफ़ दिखा, बल्ले का इनसाइड एज लगा था. अगर वार्नर अपने नॉर्मल पोज़ में होते, तो शायद DRS ले लिया होता.

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी नुकसान

400 का टार्गेट. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन वापस लौट चुके हैं. अनुभव के नाम पर ऑस्ट्रेलिया के पास वार्नर ही थे, जो बैटिंग कर रहे थे. पर इस बल्लेबाज़ ने भी अपना विकेट गंवा दिया. वार्नर 100 के टोटल पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया को लगभग 35 ओवर में 300 रन बनाने थे. अगले 28 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी को भी खो दिया. यानी भारत लगभग दूसरा वनडे जीत ही चुका है.

भारतीय पारी

भारत के लिए ओपनर और नंबर 3 पर बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. दोनों ने पचासा जड़ा और भारत को 399 तक पहुंचाया. भारत ये मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त ले लेगा.शुभमन गिल

वीडियो: रिजवान हुए अजीबो-गरीब तरीके से रन-आउट, अश्विन ने पूरा माजरा समझा दिया