ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम को हरा दिया है. मंगलवार, 20 सितंबर को मोहाली में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की. टीम की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green). जिन्होंने 30 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. जीत के बाद ग्रीन ने अपनी इस शानदार पारी का श्रेय भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दिया.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन टीम इस बड़े लक्ष्य को डिफेंड करने में नाकाम रही और ऑस्ट्रेलियन टीम ने 4 गेंद रहते मैच में जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. टीम की जीत के बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की खास अंदाज में तारीफ की है.
हार्दिक पंड्या ने किस तरह ऑस्ट्रेलिया की मैच जीतने में मदद की?
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच को 4 विकेट से जीता.

कैमरन ग्रीन के मुताबिक भारतीय बल्लेबाजों को खेलते देखकर उन्हें किस तरह से बैटिंग करनी है, उस बात का अंदाजा हो गया था. उन्होंने कहा,
‘हमें पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखने का मौका मिला, जो काफी अच्छा रहा. हार्दिक पंड्या दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वो जो करते है वो शायद की कोई और कर सके. उन्हें बैटिंग करते देखना काफी अच्छा रहा. उनकी बल्लेबाज़ी को देखकर हमें अंदाजा हो गया था की लक्ष्य का पीछा कैसे करना है.’
ग्रीन को इस मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला और इसको लेकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने आगे कहा,
#IND vs AUS मैच में क्या हुआ?‘मैं हमेशा लोअर ऑर्डर में बैटिंग करने आता था. इस मैच में मुझे ओपनिंग का मौका मिला और आरोन फिंच जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ पारी की शुरुआत करके काफी मजा आया. एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में फिंच के होने से मुझे फायदा मिला, उन्होंने मुझे नर्वस नहीं होने दिया. अगले मैच में ओपनिंग करूंगा या नहीं यह तो मुझे नहीं पता मैं सब फैसले कोच पर छोड़ देता हूं’
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करने को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और 208 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 30 गेंद पर धुआंधार नाबाद 71 रन की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने 55 और सूर्यकुमार यादव ने 45 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 4 गेंद रहते मैच में जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया की खराब बोलिंग और फील्डिंग का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. टीम के लिए कैमरन ग्रीन ने 30 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. जबकि आखिरी के ओवर्स में अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने धुआंधार बैटिंग कर टीम को जीत दिला दी. वेड 21 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनो टीम्स के बीच अगला मैच शुक्रवार, 23 सितंबर को खेला जाएगा.
रोहित शर्मा ने कह दिया, विराट ओपन करेंगे लेकिन…!