अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज़ (IND vs AFG) के शुरुआती दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इस टूर्नामेंट के हर डिपार्टमेंट में इंडियन टीम अच्छा खेल दिखा रही है. चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग टीम के लिए सब कुछ अच्छा जा रहा है. सिवाए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म के.
रोहित ने लगातार जीरो पर आउट होकर भी बड़ा नाम कमा लिया, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली
IND vs AFG T20 सीरीज के पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी Rohit sharma फ्लॉप रहे. उन्हें फजल हक फारूकी ने गोल्डन डक पर बोल्ड कर दिया. बावजूद इसके रोहित ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली
पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी रोहित फ्लॉप रहे. इस मैच में भी रोहित खाता नहीं खोल पाए. उन्हें फजलहक फारूकी ने गोल्डन डक पर बोल्ड कर दिया. पहले मैच में भी रोहित बिना खाता खोले रन आउट हुए थे. बावजूद इसके रोहित ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. रोहित ने बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. रोहित ने अब तक भारत के लिए 53 T20I मैच में कप्तानी की है. जिसमें से भारत को 41 मैच में जीत मिल चुकी है. जबकि धोनी की कप्तानी में टीम ने 72 मैचों में 41 जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ही नहीं, उनके भाई ने भी बोलिंग-बैटिंग से हल्ला काट दिया है
हालांकि बैटिंग में फ्लॉप रहने वाले रोहित अब एक शर्मनाक रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. इंटरनेशनल T20I में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में इंडियन कैप्टन दूसरे नंबर पर आ गए. वो अपने T20I करियर में कुल 12वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं. इस मामले में आयरलैंड के के पॉल स्टर्लिंग टॉप पर हैं. वो 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं.
मैच में क्या हुआ?बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हए 20 ओवर में 172 रन बनाए. गुलबदीन नायब ने 35 गेंद पर 57 रन बनाए. जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. जबकि करीम जनत ने 20, नजीबुल्लाह ने 23 और मुजीब ने 21 रन की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
173 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत खराब रही. 5 रन के स्कोर पर रोहित के तौर पर पहला झटका लगा. इसके बाद विराट कोहली ने यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर धुआंधार बैटिंग शुरू की. दोनों ने महज 28 गेंद पर 57 रन की पार्टनरशिप की. कोहली 29 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर आउट हुए. फिर क्रीज पर आए शिवम दुबे. और आते ही गेंद का धागा खोलना शुरू कर दिया. दुबे और यशस्वी ने 42 गेंद पर 92 रन की पार्टनरशिप कर डाली. दुबे ने 32 गेंद पर नाबाद 63 रन कूटे. जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. जबकि यशस्वी ने 34 गेंद पर 68 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे. जितेश बिना खाता खोले आउट हुए. लेकिन दुबे ने रिंकू के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. दोनों टीम्स के बीच सीरीज का आखिरी T20I मैच 17 जनवरी से खेला जाएगा.
वीडियो: युवराज की ये बात सुन टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाए टीम इंडिया