टेस्ट में विराट कोहली की खराब फ़ॉर्म जारी है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में एक बार फिर से स्पिनर्स ने उन्हें परेशान किया. नतीजन, कोहली को ICC रैंकिंग्स में बड़ा नुकसान हुआ है. ताजा जारी रैंकिंग्स में कोहली पाकिस्तान के बाबर आज़म से भी नीचे चले गए हैं.
कोहली के करियर का विराट पतन, बाबर आज़म भी निकले आगे!
विराट कोहली की प्रतिष्ठा को एक और झटका लगा है. एक दौर में हर फ़ॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज बताए गए कोहली अब टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप-20 से भी बाहर हो गए हैं. ताजा रैंकिंग्स में वह बाबर आज़म से भी बहुत पीछे हैं.
लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा फायदा हुआ है. पंत ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 43.50 की ऐवरेज़ से 261 रन स्कोर किए. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने पांच स्थानों की छलांग लगाई है. पंत अब 750 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: पंत के साथ हुआ ऐसा कि गुस्साए एबी डी विलियर्स तो रोहित बोले- कुछ कहूंगा तो!
पंत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ बेंगलुरु टेस्ट में 99 रन की कमाल पारी खेली थी. और फिर तीसरे टेस्ट में इन्होंने दो पचासे जड़ दिए. पंत ने वानखेडे टेस्ट में 60 और 64 रन की पारियां खेलीं. पंत टेस्ट रैंकिंग्स में दूसरे भारतीय हैं. इन रैंकिंग्स में नंबर चार पर ओपनर यशस्वी जायसवाल आते हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है.
यशस्वी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन टेस्ट में 190 रन बनाए थे. इसमें एक पचासा शामिल रहा. यशस्वी के 777 रैंकिंग पॉइंट्स हैं. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक स्थान के फायदे के साथ अब नंबर तीन पर हैं. इंग्लैंड के ही जो रूट ने रैंकिंग्स में अपना पहला स्थान कायम रखा है. जबकि नंबर दो पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन हैं. केन ने भारत के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ नहीं खेली थी.
रूट के 903 जबकि केन के नाम 804 पॉइंट्स हैं. 757 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर पांच पर आते हैं. न्यूज़ीलैंड के डैरिल मिचल ने भी भारत के खिलाफ़ बढ़िया बैटिंग की. उन्हें इसका फायदा भी हुआ है. पांच पारियों में 157 रन बनाने वाले मिचल आठ स्थानों की छलांग के साथ नंबर सात पर हैं. टॉप टेन में अगले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख़्वाजा, पाकिस्तान के सउद शकील और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन आते हैं. इन तीनों को दो-दो स्थानों का नुकसान हुआ है.
आठ स्थानों के नुकसान के बाद अब विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग्स में 22वें नंबर पर हैं. जबकि पाकिस्तान के बाबर आज़म को एक स्थान का फायदा हुआ. अब वह 17वें नंबर पर आ गए हैं. चार स्थानों की छलांग के साथ भारत के शुभमन गिल बाबर से ऊपर, 16वें नंबर पर हैं. बैटिंग की टेस्ट रैंकिंग में भारत के यही तीन बल्लेबाज हैं.
बात बोलिंग की करें तो रविंद्र जडेजा दो स्थानों की छलांग के साथ छठे स्थान पर हैं. उनके 802 रेटिंग पॉइंट्स हैं. जडेजा ने मुंबई टेस्ट में 10 विकेट निकाले थे. हालांकि उनके साथी रविचंद्रन अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है. अब वह 815 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं. बोलिंग के टॉप थ्री में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साउथ अफ़्रीका के कगीसो रबाडा, ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेज़लवुड और भारत के जसप्रीत बुमराह ने इन तीन स्थानों पर कब्जा जमाया हुआ है. एक स्थान की छलांग के साथ ऑस्ट्रेलिया के पैड कमिंस नंबर चार पर हैं.
वीडियो: ऋषभ पंत IPL 2025 नीलामी में उतरे तो इतने करोड़ पीटेंगे!