शुभमन गिल (Shubman Gill). इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं. पहले मैच में नंबर-3 और दूसरे मैच में ओपनिंग करते हुए गिल ने बेहतरीन हाफ सेंचुरी जड़ी. जिसका फायदा उन्हें ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भी मिला है. वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक कदम आगे निकल चुके हैं और बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ने से महज थोड़ी दूरी पर खड़े हैं.
दरअसल, ICC की ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल 781 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि दूसरे वनडे में शतक मारने के बावजूद रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. रोहित के हिस्से में 773 रेटिंग पॉइंट हैं. गिल की नजर अब टॉप पर मौजूद बाबर आजम को पछाड़ने पर हैं. बाबर के नाम 786 रेटिंग पॉइंट हैं. ऐसे में गिल की कुछ अच्छी पारी उन्हें वनडे रैंकिंग में पछाड़ने के लिए काफी रहने वाली है.
बाबर आजम के लिए अब रोहित नहीं, शुभमन गिल सबसे बड़ा खतरा हैं!
ICC ODI Rankings: Shubman Gill ताजा रैंकिंग में Rohit Sharma से एक कदम आगे निकल चुके हैं और Babar Azam को पछाड़ने से महज थोड़ी दूरी पर खड़े हैं.
.webp?width=360)
शुभमन के बैटिंग की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 87 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 60 रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा ने पहले वनडे में दो और दूसरे वनडे में 119 रन बनाए थे. बात बाबर की करें तो वो फिलहाल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. और महज 10 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए फिट थे बुमराह, फिर भी इस वजह से मिली हर्षित राणा को जगह
बॉलर्स के रैंकिंग की बात करें तो यहां भी टॉप-5 में काफी टसल देखने को मिल रही है. राशिद खान 669 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं. जबकि महीशा तीक्षणा 663 पॉइंट्स के साथ दूसरे, नामिबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज़ 655 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, शाहीन अफरीदी 653 पॉइंट्स के साथ चौथे और कुलदीप यादव 651 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं. मतलब की टॉप-5 बॉलर्स के बीच महज 18 पॉइंट्स का फासला है.
बताते चलें कि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश और फिर 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है. ऐसे में शुभमन गिल, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव के पास रैंकिंग में और ऊपर जाने का मौका है.
वीडियो: शुभमन गिल के ये दो कैच देख हैरान रह जाएंगे