The Lallantop

ICC ने पाकिस्तान के साथ ये क्या 'गेम' कर दिया!

T20 World Cup शुरू होने वाला है. और इससे पहले ICC की तैयारियां लगभग पूरी हैं. ICC ने इस टूर्नामेंट के लिए वॉर्म अप मैचेज़ का शेड्यूल भी घोषित कर दिया है. हालांकि इसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड को एक भी मैच नहीं मिला है.

post-main-image
9 जून को होगा भारत बनाम पाकिस्तान (PTI)

T20 World Cup 2024 शुरू होने में कुछ ही हफ़्ते बचे हुए हैं. ICC ने इस मेगा इवेंट के लिए वॉर्म अप मैचेज़ की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम को एक वॉर्म अप मैच मिला है. जबकि पाकिस्तान और इंग्लैंड को एक भी वॉर्म अप मैच नहीं मिलेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने इकलौते वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. या मैच 1 जून को खेला जाएगा.

हालांकि, इस मैच का वेन्यू अभी फ़ाइनल नहीं है. ये मैच 16 वॉर्म अप मैचेज़ का आखिरी मैच होगा. पाकिस्तान और इंग्लैंड वाले इस महीने चार मैच की T20I सीरीज़ खेलने वाले हैं. इसीलिए इन लोगों को वॉर्म अप मैच नहीं मिलेगा. इस बारे में ICC ने अपनी प्रेस रिलीज़ में लिखा,

'अपने बीते साइकल से हटकर, टीम्स दो वॉर्म अप मैच खेलने का ऑप्शन चुन सकती हैं. यह ऑप्शन उनके इवेंट में पहुंचने के वक्त पर निर्भर करेगा. यह वॉर्म अप मैच 20-20 ओवर्स के होंगे. इन्हें इंटरनेशनल T20 का दर्जा नहीं मिलेगा, टीम्स 15 प्लेयर्स की स्क्वॉड के सारे मेंबर्स को इसमें उतार सकती हैं.'

वॉर्म अप मैचेज़ में ऑस्ट्रेलिया वाले 30 मई को त्रिनिदाद एंड टोबागो में वेस्ट इंडीज़ का सामना करेंगे. जबकि साउथ अफ़्रीका वाले 29 मई को फ़्लोरिडा में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेंगे. 27 मई से शुरू हो रहे वॉर्म अप मैचेज़ में पहले और दूसरे दिन तीन-तीन मैच खेले जाएंगे. जबिक 29 तारीख को एक मैच होगा. 30 मई को पांच और 31 मई को दो मैच खेले जाने हैं. 1 जून को इकलौते वॉर्म अप मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे.

यह भी पढ़ें: विराट को पाकिस्तान पर... मिस्बाह की बात से सहमत होंगे इंडियन फ़ैन्स!

टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ़ होगा. जबकि 9 तारीख को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. इस मैच का बिल्ड अप अभी से शुरू हो गया है. स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में इस मैच पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ बोले,

'आप इसे कुछ भी कहिए, पाकिस्तान का जिंक्स या मेंटल ब्लॉक. लेकिन वर्ल्ड कप में भारत के सामने दिक्कत तो होती है. पाकिस्तान को बहुत मेहनत करनी होगी, क्योंकि ये बहुत स्किल्ड भारतीय टीम है. इसमें दमदार बोलिंग यूनिट और दो अच्छे स्पिनर्स हैं.

भारत के पास बुमराह, सिराज और हार्दिक के रूप में क्वॉलिटी फ़ास्ट बोलर्स हैं. भारतीय टीम की क्वॉलिटी बहुत बेहतर हुई है. इसे तोड़ना बहुत मुश्किल होगा. मेंटल एटिट्यूड बहुत मायने रखता है और ऑस्ट्रेलिया वाले इसे बेस्ट तरीके से हैंडल करते हैं.'

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान वाले भारत को बस एक बार हरा पाए हैं. जबकि वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने हर बार पाकिस्तान को मात दी है.

वीडियो: शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या पर ये बोल दिया