The Lallantop

‘ये जीत श्रीजेश के नाम’, मैच के बाद हरमनप्रीत सिंह ने श्रीजेश को लेकर क्या कह दिया?

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान Harmanpreet Singh बोले, 'हमारा पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस सर्वश्रेष्ठ में से एक है, हमें उम्मीद है कि सभी लोग हमारा और इस खेल का सपोर्ट करेंगे.'

post-main-image
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने श्रीजेश को ये मेडल डेडिकेट किया. (फोटो- X)

भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर Paris Olympics 2024 में ब्रॉन्ज़ मेडल (Indian Hockey Team win Bronze Medal) जीत लिया है. ओलंपिक्स में इंडियन हॉकी टीम का ये 13वां मेडल है. मैच के हीरो रहे दो गोल करने वाले भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh). मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने ये मेडल श्रीजेश को डेडिकेट किया.

स्पेन को हराने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह बोले,

‘ब्रॉन्ज़ मेडल मैच हमारे और देश के लिए काफी महत्वपूर्ण था. हमें ओलंपिक्स में कंपीट करने के लिए कई फेजे़ज़ से गुजरना पड़ता है. कभी-कभी रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं आते. भारत के लिए बैक टू बैक जीतना बड़ी बात है. मैच में डिफेंड करना काफी कठिन होता है, दुर्भाग्य से हमने उन्हें मौके दिए.’

टीम के पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस के बारे में हरमनप्रीत ने बताया,

‘हमारा पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस सर्वश्रेष्ठ में से एक है. हम इस ओलंपिक टूर्नामेंट को श्रीजेश को समर्पित करते हैं, जो रिटायर हो रहे हैं. हमें उम्मीद है कि सभी लोग हमारा और इस खेल का सपोर्ट करेंगे.’

श्रीजेश क्या बोले?

मैच के बाद भारत के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भी ब्रॉडकास्टर्स से बात की. उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि सभी गेम्स में ये फिनिश करने का सबसे बेहतर तरीका है. इस टूर्नामेंट को शानदार बनाने के लिए मेरी टीम, हॉकी स्टाफ और IOA को धन्यवाद. इस मैच के बाद लोग मुझसे पूछ सकते हैं कि ये मेरा आखिरी गेम है, और मैंने ऐसा खेलने का फैसला किया.’

टोक्यो ओलंपिक्स में मेडल जीतने पर श्रीजेश बोले,

‘टोक्यो ओलंपिक्स का मेरे दिल में एक अलग स्थान है, क्योंकि उससे हमें ये विश्वास मिला था कि हम वास्तव में ओलंपिक खेलों में मेडल जीत सकते हैं.’

# मैच में क्या हुआ?

मैच के पहले क्वॉर्टर में भारतीय हॉकी टीम ने बढ़िया डिफेंसिव खेल से शुरुआत की. पहले क्वॉर्टर में टीम को कोई भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला. दूसरे छोर से स्पेन ने भारतीय टीम पर प्रेशर बिल्ड करके रखा. दूसरे क्वॉर्टर में 18वें मिनट पर इंडियन टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक कंसीड कर दिया. स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेस ने इंडियन गोलकीपर श्रीजेश को छकाते हुए शानदार गोल किया. स्पेन ने 1-0 से मैच में लीड बना ली.

मैच के 30वें मिनट पर भारत को दूसरा पेनल्टी मिला. इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह कमाल के शॉट के साथ इंडियन टीम को मैच में बराबरी पर लाए. मैच में पहले हाफ के बाद दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रहीं. भारतीय टीम को तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में पेनल्टी कॉर्नर मिला. 33वें मिनट पर हरमनप्रीत ने इसे भी कन्वर्ट कर दिया. इस क्वॉर्टर के बाद भारतीय टीम 2-1 से लीड पर रही. चौथे क्वॉर्टर में दोनों ही टीम कोई भी गोल नहीं कर पाईं.

वीडियो: पीआर श्रीजेश की तारीफ में पूर्व प्लेयर और हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट दिलीप टिर्की को सुना?